विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 27, 2023

लीप के बाद टॉप 10 टीवी शो से गायब होने की कगार पर 'गुम हैं किसी के प्यार में', 'अनुपमा' का रहा जलवा, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप टीवी शोज देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए इस हफ्ते की ऑरमैक्स पावर रेटिंग लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट में इस बार काफी कुछ बदल गया है. नंबर 5 की पोजिशन पर रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' पहुंच गया है.

Read Time: 3 mins
लीप के बाद टॉप 10 टीवी शो से गायब होने की कगार पर 'गुम हैं किसी के प्यार में', 'अनुपमा' का रहा जलवा, देखें पूरी लिस्ट
देखें टॉप 10 टीवी शो के इस हफ्ते की लिस्ट
नई दिल्ली:

Tv Serials Rating List : सबसे पसंदीदा टीवी शो की रेटिंग इस  हफ्ते काफी बदली-बदली सी दिख रही है. रोहित शेट्टी का स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' इस रेटिंग लिस्ट में नंबर 5 पर आ गया है. इसके साथ ही टॉप 10 की लिस्ट से 'शिवशक्ति' और 'भाग्यलक्ष्मी' का पत्ता भी साफ हो गया है. इस हफ्ते की ऑरमैक्स पावर रेटिंग लिस्ट के मुताबिक, आइए जानते हैं कौन से टीवी सीरियल्स (Most Liked Tv Serials) सबसे ज्यादा पसंदीदा बने हुए हैं.

1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार भी पहले नंबर पर बना हुआ है. हालांकि, शो की रेटिंग थोड़ा कम जरूर हुई है. इस सीरियल ने पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' तक को पीछे छोड़ दिया है. इस बार शो की रेटिंग 73 है.

2. अनुपमा 

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' इस हफ्ते की रेटिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस शो में आए दिन नए-नए मोड़ आ रहे हैं, जो शो को और रोमांचक बना रहे हैं. इस बार इस सीरियल की रेटिंग 69 है.

3. द कपिल शर्मा शो 

तीसरे नंबर पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' बना हुआ है. दुनियाभर में पसंद किए जा रहे इस शो को इस बार 68 रेटिंग मिली है. ये शो हफ्ते में सिर्फ एक बार आता है लेकिन इसका जलवा बरकरार रहता है.

4. ये रिश्ता क्या कहलाता है 

हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की एक्टिंग से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अब शायद लोगों को बोर करने लगी है, तभी तो शो चौथे नंबर पर आ गया  है. इस शो की कहानी अक्षरा, अभिमन्यु और अबीर के इर्द-गिर्द घूम रही है. इसे 64 रेटिंग दी गई है.

5. खतरों के खिलाड़ी 13 -

इस बार सबसे ज्यादा पसंदीदा सीरियल्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' ने जगह बना ली है. अब इस लिस्ट में इस शो का धूम देखने को मिल सकता है. अभी फिलहाल इस शो को 60 रेटिंग मिली है.

सबसे ज्यादा पसंदीदा टीवी सीरियल्स की लिस्ट

इसके अलावा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी सीरियल्स में नंबर 6 से 10 तक 'कुमकुम भाग्य', 'राधा मोहन', 'कुंडली भाग्य', 'ये है चाहतें' और 'गुम है किसी के प्यार में' टीवी शोज हैं. 

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अनुपमा की बहू डिंपी की हुई टीटू से दूसरी शादी, सामने आई तस्वीरें तो फैंस बोले- अब तो #MaAn पर ध्यान दो
लीप के बाद टॉप 10 टीवी शो से गायब होने की कगार पर 'गुम हैं किसी के प्यार में', 'अनुपमा' का रहा जलवा, देखें पूरी लिस्ट
सच में बीमार हैं राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने बताया किस बीमारी से जूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
Next Article
सच में बीमार हैं राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने बताया किस बीमारी से जूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;