
देबीना और गुरमीत ने साल 2011 में शादी की थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सामने आया गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी का फनी वीडियो
वेकेशन पर गुस्साई बीवी तो उनकी सैंडल ही खा गए गुरमीत
'रामायण' में गुरमीत-देबिना ने निभाया था राम-सीता का किरदार
ये भी पढ़ें: 'रागिनी एमएमएस' की वापसी, इन्होंने संभाला है हॉरर और हॉटनेस का जिम्मा
कपल ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो साझा किया है, जिसमें देबिना अपनी सैंडल गुरमीत की ओर फेंकती हैं, जिसे वह खाना शुरू कर देते हैं. इसे शेयर करते हुए देबिना लिखती हैं- शादी के साइड इफेक्ट्स. जबकि गुरमीत के लिखा कि वह एक आज्ञाकारी पति हैं और पत्नी के कहने पर उनके जूते भी खा सकते हैं.
गोवा वेकेशन को कपल पूरी तरह से एन्जॉय कर रहा है. तस्वीरों में जोड़ी फुलऑन मस्ती करती दिख रही है. साथ ही देबिना ने कुछ हॉट फोटो भी साझा की है.
ये भी पढ़ें: 20 साल की जाह्नवी कपूर कब करेंगी डेब्यू? जानें सवाल पर उनके पिता का रिएक्शन
बता दें, गुरमीत और देबिना इमेजिन टीवी के शो 'रामायण' में राम और सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुए. साल 2011 में इनकी शादी हुई. इसी साल कपल ने दो बेटियों को गोद लिया है.
VIDEO: 'शुभ मंगल सावधान' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं