
स्पर्श कंचनदानी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वायरल हुईं स्पर्श कंचनदानी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर एक्टिव स्पर्श हैं ट्रेंड कथक डांसर
11 अक्टूबर को 17 साल की हो जाएगी स्पर्श
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड क्विज़ : बचपन की अनदेखी तस्वीरों से पहचानिए इन सितारों को...
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर ऋषि कपूर को आया गुस्सा तो पब्लिकली सुना दी खरी-खरी
स्पर्श इस साल 11 अक्टूबर को 17 साल की हो जाएगी. जब वह 'उतरन' सीरियल कर रही थीं तब उनकी उम्र 8 साल थी.
बता दें कि 'उतरन' में जेनरेशन लीप के बाद इच्छा का किरदार टीना दत्ता निभा रही थीं. हालांकि, अब ये शो ऑफ एयर हो चुका है.
स्पर्श को डांसिंग का बहुत शौक है. वह एक ट्रेंड कथक डांसर हैं.
यह भी पढ़ेंः इस फिल्म ने ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ को दिया धोबी पछाड़, चार दिन में कमाए 1,200 करोड़ रु.
'उतरन' के अलावा स्पर्श 'दिल मिल गए', 'जरा नचके दिखा', 'गुलाम', 'परवरिश' और 'सीआईडी' जैसी टीवी शो से भी जुड़ चुकी हैं.
पिछले काफी समय से स्पर्श ने टीवी की दुनिया से दूरी बना रखी है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
VIDEO: 'शुभ मंगल...' की टीम से खास बातचीत! ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...