स्पर्श कंचनदानी.
नई दिल्ली:
कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'उतरन' में इच्छा के बचपन का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस स्पर्श कंचनदानी को भला कौन भूल सकता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग और मासूमियत से लाखों दर्शकों के दिल पर अपनी लिए खास जगह बनाई थी. 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाकर चर्चित हुईं स्पर्श कंचनदानी अब बड़ी हो गई हैं. स्पर्श की लेटेस्ट इंस्टाग्राम तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं, इसमें स्पर्श काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड क्विज़ : बचपन की अनदेखी तस्वीरों से पहचानिए इन सितारों को...
स्पर्श इस साल 11 अक्टूबर को 17 साल की हो जाएगी. जब वह 'उतरन' सीरियल कर रही थीं तब उनकी उम्र 8 साल थी.
'उतरन' के अलावा स्पर्श 'दिल मिल गए', 'जरा नचके दिखा', 'गुलाम', 'परवरिश' और 'सीआईडी' जैसी टीवी शो से भी जुड़ चुकी हैं.
VIDEO: 'शुभ मंगल...' की टीम से खास बातचीत! ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड क्विज़ : बचपन की अनदेखी तस्वीरों से पहचानिए इन सितारों को...
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर ऋषि कपूर को आया गुस्सा तो पब्लिकली सुना दी खरी-खरी
स्पर्श इस साल 11 अक्टूबर को 17 साल की हो जाएगी. जब वह 'उतरन' सीरियल कर रही थीं तब उनकी उम्र 8 साल थी.
बता दें कि 'उतरन' में जेनरेशन लीप के बाद इच्छा का किरदार टीना दत्ता निभा रही थीं. हालांकि, अब ये शो ऑफ एयर हो चुका है.
स्पर्श को डांसिंग का बहुत शौक है. वह एक ट्रेंड कथक डांसर हैं.
यह भी पढ़ेंः इस फिल्म ने ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ को दिया धोबी पछाड़, चार दिन में कमाए 1,200 करोड़ रु.
'उतरन' के अलावा स्पर्श 'दिल मिल गए', 'जरा नचके दिखा', 'गुलाम', 'परवरिश' और 'सीआईडी' जैसी टीवी शो से भी जुड़ चुकी हैं.
पिछले काफी समय से स्पर्श ने टीवी की दुनिया से दूरी बना रखी है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
VIDEO: 'शुभ मंगल...' की टीम से खास बातचीत! ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...