विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

इस पाकिस्तानी ड्रामा को फैंस ने बताया सलमान खान की तेरे नाम की नकल, लिखा- इतना भी कॉपी नहीं करना था

मीडिया मसाला नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने दानिश तैमूर के सीरियल तेरी छांव में और सलमान खान की फिल्म तेरे नाम दोनों के सीन को एक साथ लगा कर कंपेयर किया है. तेरे नाम मूवी में जब हीरोइन मंच पर आती है तब सलमान खान उसे देखकर इमोशनल हो जाते हैं.

इस पाकिस्तानी ड्रामा को फैंस ने बताया सलमान खान की तेरे नाम की नकल, लिखा- इतना भी कॉपी नहीं करना था
दानिश तैमूर के नए पाकिस्तानी शो को बताया तेरे नाम की कॉपी
नई दिल्ली:

फिल्म इंड्स्ट्री किसी भी भाषा या किसी भी देश की हो, वहां दूसरों की कहानियां या फिल्मों को ही लेकर उनके रीमेक का सिलसिला हमेशा चलता रहा है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ऑफिशियली किसी फिल्म को रीमेक करने की जगह. मेकर्स किसी फिल्म के किसी हिस्से या सीन की नकल कर लेते हैं. कोशिश तो बहुत करते हैं कि उनकी चोरी छुपी रहे. लेकिन जब पकड़े जाते हैं तब उनकी किरकिरी बहुत होती है. ऐसा ही कुछ हो रहा है पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर के एक शो के साथ. जो अपनी नई रोमांटिक पेशकश में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम के कुछ सीन को रीक्रिएट कर रहे हैं. ये चोरी पकड़ी गई तो सोशल मीडिया पर उन्हें जम कर रोस्ट किया जा रहा है.

इस शो में की नकल

इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर के सीरियल तेरी छांव में और सलमान खान की फिल्म तेरे नाम दोनों के सीन को एक साथ लगा कर कंपेयर किया है. तेरे नाम मूवी में जब हीरोइन मंच पर आती है तब सलमान खान उसे देखकर इमोशनल हो जाते हैं. उसकी स्पीच खत्म होने तक सब उठ कर चले जाते हैं लेकिन सलमान खान जोर जोर से तालियां बजाते हैं. इसी तरह से तेरी छांव में शो के सीन में भी हीरोइन डायस पर कुछ बोलने आती है. दानिश तैमूर हीरोइन को इमोशनल होकर देखते हैं. और, उसका बोलना बंद करते ही जोर जोर से तालियां बजाते हैं. इस पर यासिर हुसैन ने भी सवाल किया है कि डायरेक्टर कौन है भई, क्या चल रहा है.

फैन्स ने किया रोस्ट

ये चोरी पकड़े जाने के बाद फैन्स भी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री को रोस्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि काम ऐसा करो कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान मिलकर रोस्ट करे. एक और फैन ने लिखा कि इतना भी कॉपी नहीं करना चाहिए था. एक और सलमान खान फैन ने लिखा कि तेरे नाम से किसी का कोई कंपेरिजन नहीं है. वो एक बेस्ट मूवी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com