विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 19, 2023

जानें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार हैं कितने पढ़े लिखे, किसी के पास बीसीए की डिग्री तो कोई है इंग्लिश में मास्टर्स

TMKOC Star Cast Educational Qualification: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल, बबीता, दयाबेन, बाबू जी की रियल लाइफ काफी अलग है. इन किरदारों नेअच्छी-खासी पढ़ाई की है. किसी ने बीसीए की डिग्री हासिल की है तो कोई इंग्लिश से मास्टर्स है.

जानें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार हैं कितने पढ़े लिखे, किसी के पास बीसीए की डिग्री तो कोई है इंग्लिश में मास्टर्स
जानें कितने पढ़े लिखे हैं TMKOC के सितारे
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है. बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी इसे बड़े शौक से देखते हैं. लोग इस शो के इतने बड़े फैन हैं कि इसे देखने के लिए लड़ बैठते हैं. इस शो में एक से बढ़कर एक किरदार हैं जो लोगों को कभी गुदगुदाते हैं तो कभी इमोशनल कर जाते हैं. कई बार तो इस टीवी शो के जरिए हंसी-हंसी में जिंदगी का पाठ भी पढ़ाया गया है. इस शो का हरेक किरदार ऑडियंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाए हुए हैं. हालांकि आज हम इस आर्टिकल में पर्दे पर इनकी एक्टिंग की नहीं, बल्कि रियल लाइफ के बारे में बात करेंगे. दरअसल, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बबीता जी से लेकर बाबू जी तक अपनी रियल लाइफ में कितने पढ़े लिखे हैं. आइए जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार कास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में.

दिलीप जोशी, जेठालाल 

जेठालाल की भूमिका में एक अलग पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी के करोड़ों चाहने वाले हैं. शो में भले ही कम पढ़े-लिखे जेठालाल की हरकतों से सब परेशान हो जाते हैं, लेकिन रियल लाइफ में जेठालाल ने बीसीए की डिग्री हासिल कर रखी है.

मुनमुन दत्ता, बबीता

जेठालाल की चहेती और सबकी फेवरेट बबीता की बात ही अलग है. बबीता के नाम से घर-घर में पहचानी जाने वाली मुनमुन दत्ता की रियल लाइफ में भी दीवानों की कमी नहीं है. मुनमुन दत्ता इंग्लिश से मास्टर्स हैं. एक्ट्रेस के पेरेंट्स सिंगर और कलाकार थे, लेकिन उनका सपना डॉक्टर बनने का था, जिसे पिता की मृत्यु के बाद छोड़ना पड़ा. 

अमित भट्ट,बापू जी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापू जी का किरदार एक्टर अमित भट्ट ने निभाया है. बापू जी का किरदार जनता को बेहद पसंद है. शो में सबसे कम पढ़ा-लिखा किरदार बापूजी का ही है, लेकिन बापू जी ने रियल लाइफ में बीकॉम की डिग्री हासिल की है. 

मंदार चंदवादकर,आत्माराम भिड़े

आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर मराठी फिल्मों के अभिनेता भी हैं. शो में शिक्षक का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर असल जिंदगी में एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने लगभग 3 साल दुबई में बतौर इंजीनियर काम किया है.

तनुज महाशब्दे (अय्यर)
बबीता जी के पति अय्यर यानि तनुज महाशब्दे ने मरीन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रखा है. 

श्याम पाठक (पोपटलाल)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पोपट पत्रकार का शो में अलग ही जलवा है. उन्होंने बी.कॉम कर रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
प्रियंका चाहर चौधरी ने जाह्नवी कपूर के शौकन गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस, बोले- आप स्टनर हैं
जानें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार हैं कितने पढ़े लिखे, किसी के पास बीसीए की डिग्री तो कोई है इंग्लिश में मास्टर्स
सुहागन चुड़ैल और आदमियों का शिकार करने वाली यक्षिनी के बाद आ रही है नाग वधू, एक रात में कर देती है पार्टनर का कत्ल
Next Article
सुहागन चुड़ैल और आदमियों का शिकार करने वाली यक्षिनी के बाद आ रही है नाग वधू, एक रात में कर देती है पार्टनर का कत्ल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;