टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार करने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. शो में उनके किरदार को दर्शक हमेशा से पसंद करते रहते हैं. यही वजह है जो मुनमुन दत्ता की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हाल ही में वह मुंबई में नजर आईं. उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान मुनमुन दत्ता का गुस्सैल अंदाज देखने को मिला. उन्होंने उन लोगों पर जमकर गुस्सा निकला जो उनके पीठ पीछे नाजायज कमेंट कर रहे थे.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुनमुन दत्ता का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह कहती हैं, 'यह जो पीछे से कमेंट करते हैं जो सुनाई देता है बाद में उनकी वीडियो में वो भी जरा कमेंट करना बंद करें. बेहूदा हैं जो पीछे से कमेंट करते हैं.' वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि मीडिया से बात करते हुए उन्हें कोई पीछे से कमेंट कर रहा था, जिससे मुनमुन दत्ता को काफी गुस्सा आ गया था.
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है. मुनमुन दत्ता के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले मुनमुन दत्ता अपने एक एक्सीडेंट को लेकर सुर्खियों में थीं. वह यूरोप में घूमने गई हुई थीं. जहां उनका एक छोटा का एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान मुनमुन दत्ता के पैर में चोट आ गई थी. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं