विज्ञापन
This Article is From May 23, 2022

शैलेश लोढा के बाद अब बबीता जी भी छोड़ेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा? जानें क्या है वजह

अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसको जानने के बाद शो के दर्शकों को झटका भी लग सकता है.

शैलेश लोढा के बाद अब बबीता जी भी छोड़ेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा? जानें क्या है वजह
अभिनेत्री मुनमुन दत्ता
नई दिल्ली:

टीवी के चर्चित कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कह दिया है. उससे पहले चर्चित किरदार दयाबेन का रोल करने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी ने शो को छोड़ दिया था. अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसको जानने के बाद शो के दर्शकों को झटका भी लग सकता है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ देंगी मुनमुन दत्ता?

करीबी सूत्रों के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार करने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता भी इस शो को छोड़ने वाली हैं. उन्होंने यह फैसला ओटीटी के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने की वजह से लिया है. हालांकि मुनमुन दत्ता और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने शो का हिस्सा बनने के लिए मुनमुन दत्ता को अप्रोच किया है. अगर अभिनेत्री रियलिटी शो का हिस्सा बनती हैं तो उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ना पड़ेगा. वहीं आपको बता दें कि हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने इस शो को छोड़ दिया है. वह इस शो का करीब 14 साल तक हिस्सा रहे थे. कहा जा रहा है कि शैलेश पिछले कुछ महीनों से शूटिंग पर नहीं आए हैं और आगे भी आने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Babita Ji, Munmun Dutta, Actress Munmun Dutta, Big Boss OTT, Big Boss, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode, Show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, बबीता जी, मुनमुन दत्ता, अभिनेत्री मुनमुन दत्ता, बिग बॉस ओटीटी, बिग बॉस, तारक मेहता का उल्टा चश्मा एपिसोड, शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com