Advertisement

सुनील ग्रोवर ने कार्तिक आर्यन के नाम का उड़ाया मजाक, अब वायरल हो रहा है Video

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों स्टार प्लस (Star Plus) पर अपने शो 'कानपुर वाले खुरानाज (Kanpur Waale Khuranas)' से धूम मचाए हुए हैं. सुनील के कार्तिक आर्यन के साथ ये वीडियो तो धूम मचाए हुए है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का कॉमेडी वीडियो (Comedy Video) हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों स्टार प्लस (Star Plus) पर अपने शो 'कानपुर वाले खुरानाज (Kanpur Waale Khuranas)' से धूम मचाए हुए हैं. सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो में अकसर बॉलीवुड सेलेब्रिटी आते हैं, और जमकर ठहाके लगाए जाते हैं. इस हफ्ते सुनील ग्रोवर के साथ 'लुका छुपी (Luka Chuppi)' की टीम मस्ती करने के लिए पहुंची. 'कानपुर वाले खुरानाज (Kanpur Waale Khuranas)'में सुनील ग्रोवर के साथ 'लुका छुपी' की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आएंगे. अब सुनील ग्रोवर के शो में आएंगे तो खिंचाई होना तो तय है. ऐसा ही कुछ कार्तिक आर्यन के साथ भी होगा.

Advertisement

Happy Propose Day: इश्क का इजहार करने से पहले पढ़ लें मिर्ज़ा ग़ालिब के ये 7 सबक, बहुत काम आएंगे

Advertisement

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी के ठुमकों का चला जोरदार जादू, हरियाणवी छोरी के Video ने उड़ाया गरदा

Advertisement

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपने कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज (Kanpur Waale Khuranas)' में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से उनका नाम लेकर जमकर मस्ती करती नजर आएंगे. सुनील ग्रोवर औक कार्तिक आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) कार्तिक आर्यन से पूछते हैं कि कार्तिक क्या आपको हमारे पड़ोस वाले मिश्राजी जानते हैं. इस पर कार्तिक हैरान रह जाते हैं और कहते हैं कि शायद वे जानते होंगे. सुनील ग्रोवर इस पर कहते हैं कि जब भी वे कार ठीक कराने जाते हैं तो बोलते हैं...तो कार्तिक पूछते हैं कि क्या बोलते हैं तो सुनील बताते हैं कि मैं 'कार-ठीक (Kar-Tik)' करवाने जा रहा हूं. इस पर सभी ठहाके लगाकर हंसते हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन 'नानी' अली असगर का बेटा हुआ दुखी, बोला- 'स्कूल के दोस्त मुझे..'

Advertisement

सनी लियोन पूल किनारे कर रही थीं मस्ती, तभी पीछे से पड़ा धक्का और फिर...देखें Video

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज (Kanpur Waale Khuranas)' में अपनी टीम के साथ कॉमेडी का धमाल कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर टीवी के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की अगली बॉलीवुड फिल्म 'भारत (Bharat)' है जिसमें वे सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नजर आएंगे. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 2024 Result: जीत के बाद क्या बोली Kangana Ranaut

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: