विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2019

सोमी खान का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, बोलीं- 'मेरे सामने तुम्हारे साथ फ्लर्ट कर रही थी...'

बिग बॉस (Bigg Boss) फेम सोमी खान (Somi Khan) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद एक्टिव रहती हैं. रोजाना अपने एक्टिविटी की फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

सोमी खान का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, बोलीं- 'मेरे सामने तुम्हारे साथ फ्लर्ट कर रही थी...'
बिग बॉस (Bigg Boss) फेम सोमी खान (Somi Khan)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोमी खान ने पोस्ट किया वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
दीपक ठाकुर दिखी थी शानदार केमिस्ट्री
नई दिल्ली:

बिग बॉस (Bigg Boss) फेम सोमी खान (Somi Khan) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद एक्टिव रहती हैं. रोजाना अपने एक्टिविटी की फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. सोमी खान (Somi Khan) इन दिनों अपने फोटोशूट और कॉन्सर्ट में बिजी हैं. फिलहाल टिकटॉक पर भी वह मजेदार व डायलॉग वाले वीडियो बनाते हैं. सोमी खान ने जो लेटेस्ट वीडियो अपलोड किया है वह डायलॉग दीपिका पादुकोण का है. सोमी खान (Somi Khan) की पॉपुलैरिटी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. आलम यह है कि सोमी खान के द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो को कुछ ही घंटे में करीब 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

विक्की कौशल की 'उरी' 250 करोड़ के करीब, अब तक कमाए इतने करोड़

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SOMI KHAN (@somikhan_ks) on

 

सोमी खान (Somi Khan) ने इससे पहले भी एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का गाना 'मैं ही क्यूं इश्क जाहिर करूं...' को गुनगुनाते हुए लिरिक्स कॉपी की थी. जब से वह बिग बॉस के घर से बाहर निकली हैं, तबसे कोई न कोई प्रोजक्ट उनके पास जरूर होता है. पिछले दिनों वह अपने पूर्व को-कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर (Deepak thakur) के शहर मुजफ्फरपुर पहुंची थीं, जहां श्रीसंत (Sreesanth) भी मौजूद थे. तीनों ने कॉन्सर्ट के दौरान खूब मस्ती धमाल किया. हालांकि इस इवेंट के बाद दीपक ठाकुर (Deepak thakur) और सोमी खान (Somi Khan) गुजरात के कच्छ भी गए थे, जहां उन्होंने फोटोशूट कराया. 

'टोटल धमाल' में अजय, माधुरी, अनिल का धांसू कॉम्बिनेशन, कमाए इतने करोड़

दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) और सोमी खान (Somi Khan) के बीच खट्टी-मीठी केमेस्ट्री सभी को पसंद आई थी. सभी उन्हें अक्सर एक साथ ही देखना चाहते थे. जयपुर की सोमी खान को दीपक ठाकुर बिग बॉस के भीतर काफी पसंद करने लगे थे. हालांकि बाद में यह क्लीयर हो गया था कि दोनों एक-दूसरे के बीच दोस्त बने रहेंगे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: