विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2023

टीवी की दुनिया से गायब हो गई हैं श्रीकृष्ण की रुकमणि, 30 साल बाद पिंकी पारेख का लुक देख कृष्णा भी रह जाएंगे शॉक्ड

Shri Krishna Rukmani: रामानंद सागर के श्री कृष्ण टीवी सीरियल में रुकमणि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पिंकी पारेख का 30 साल का लुक बदल गया है.

टीवी की दुनिया से गायब हो गई हैं श्रीकृष्ण की रुकमणि, 30 साल बाद पिंकी पारेख का लुक देख कृष्णा भी रह जाएंगे शॉक्ड
30 साल में इतनी बदल गई हैं श्री कृष्ण की रुकमणि यानी पिंकी पारेख
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की रामायण, लव कुश, साई बाबा और श्री कृष्ण टीवी सीरियल अपने समय के हिट सीरियल्स में से एक हैं. वहीं बात की जाए साल 1993 से 1997 तक चले श्री कृष्ण सीरियल तो कृष्ण से लेकर रुकमणि तक सभी को दर्शकों का प्यार मिला. लेकिन अब इस सीरियल को 30 साल बीत चुके हैं, जिसके चलते स्टारकास्ट का भी ट्रांसफॉर्मेशन होना लाजमी है. इन्हीं में से श्रीकष्ण की रुक्मणि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पिंकी पारेख का बदला लुक देख फैंस हैरान रह जाएंगे. 

फिल्मी दुनिया से गायब हो चुकीं एक्ट्रेस पिंकी पारेख ने साल 2021 में एक गुजराती टीवी शो किया था, जो अभी तक चल रहा है. हालांकि वह इतनी पॉपुलर नहीं हैं. 

बता दें, 221 एपिसोड के सीरियल कृष्णा को रामानंद सागर ने डायरेक्ट किया था, जिसमें लीड रोल में सर्वदमन डी बनर्जी कृष्ण का किरदार निभाते हुए नजर आए थे. वहीं राधा के किरदार में रेशमा मोदी ने निभाया था. जबकि पिंकी पारेख रुकमणि के किरदार में नजर आईं थीं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: