शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के शो 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse Shadi Karoge) को लकर बड़ी खबर आ रही है. टीवी पर प्रसारित हो रहे शादी के रियलिटी टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है. इस शो के माध्यम से 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के प्रतिभागी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं. टेली चक्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर खराब रेटिंग के कारण 'मुझसे शादी करोगे' 20 मार्च को ऑफ एयर हो सकता.
इस शो में जसलीन मथारु, हीना पंचाल, संजना गलरानी, अंकिता श्रीवास्तव, नवदीश कौर, इंदीप बक्शी, रोहनप्रीत सिंह, मयूर वर्मा, बलराज स्याल, और मयंक अग्निहोत्री हैं. हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि दर्शकों की संख्या आवश्यक मार्क तक नहीं है, इसलिए शादी के रियलिटी शो की जगह अब 'इश्क में मरजावां' सीजन 2 को प्रसारित किया जाएगा. यह 23 मार्च से प्रसारित होने वाला है.
बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) दोनों ने बिग बॉस 13 से खूब सुर्खियां बटोरीं. शो खत्म होने के तुरंत बाद उनको 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse Shadi Karoge) शो ऑफर हुआ था. हालांकि, यह शो खास टीआरपी नहीं बटोर पा रहा है. कई रिपोर्ट्स में ऐसी बातें सामने आई हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं