विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2018

प्रेम की होने जा रहीं सिमर, खेतों के बीच ट्रैक्टर पर कराया Wedding Photoshoot

दीपिका और शोएब ने खेतों में अपना वेडिंग फोटोशूट कराया. दोनों ट्रैक्टर की सवारी करते हुए दिखाई दिए.

प्रेम की होने जा रहीं सिमर, खेतों के बीच ट्रैक्टर पर कराया Wedding Photoshoot
'ससुराल सिमर का' में दीपिका ने सिमर और शोएब ने प्रेम का किरदार निभाया था.
नई दिल्ली: टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं. इस शो में उनके ऑन-स्क्रीन पति प्रेम का किरदार निभाने वाले अभिनेता शोएब इब्राहिम से दीपिका आगामी 22 तारीख को शादी करेंगी. दीपिका और शोएब की शादी मुंबई की भीड़-भाड़ से दूर एक्टर के होमटाउन भोपाल में होगी. डिस्टिनेशन वेडिंग की जगह जोड़ी सिंपल तरीके से हिंदू और मुस्लिम परंपरा के अनुसार बंधन में बंधेंगे. हाल ही में जोड़ी ने खेतों पर अपना वेडिंग फोटोशूट कराया. दोनों ट्रैक्टर की सवारी करते हुए दिखे.

13 साल बाद लौटा Shaktimaan, VIDEO देख लोग बोले- किलविश माफ नहीं करेगा....

देखें, वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो...
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

 

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

 
 

(@teamshoaibdipika) on

 
 
20 सालों में इतनी बदल गईं मंदिरा बेदी, सामने आई Photo

दीपिका और शोएब ने 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का आइकॉनिक सीन री-क्रिएट किया. इसकी तस्वीर साझा करते हुए शोएब ने लिखा, "आ सिमरन आ, जी ले अपनी जिदंगी..."
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

 

‘भाभीजी घर पर हैं’ के हप्पू सिंह ने शेयर की ये प्राइवेट बात, सुनकर रह जाएंगे हैरान

मालूम हो कि, दीपिका की पहली शादी रौनक सैमसन से हुई थी. दो साल बाद (जनवरी 2015) इनका तलाक हुआ. 'ससुराल सिमर का' के सेट पर दीपिका की मुलाकात शोएब से हुई और इनका प्यार परवान चढ़ा. जोड़ी 'नच बलिए' में भी हिस्सा ले चुकी है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: