Dus Ka Dum के सेट पर सलमान खान और कमल हासन
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'विश्वरूपम 2 (Vishwaroopam-2)' को प्रमोट कर रहे हैं. 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में 63 वर्षीय अभिनेता रिएलिटी शो 'दस का दम' के सेट पर पहुंचे. मंगलवार को 'दस का दम' के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान के साथ हासन ने प्रमोशनल एपिसोड शूट किया, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Forbes’ 100 Highest Paid: अक्षय कुमार को मिली जगह, कमाई में सलमान खान से भी आगे...
कमल हासन गेम शो 'दस का दम' के सेट पर सलमान खान से मिलने और उनके साथ शूट को लेकर खुश हैं, जहां वह अपनी आगामी फिल्म 'विश्वरूपम 2' का प्रचार करने पहुंचे. दोनों ने पहली बार रियलिटी टेलीविजन शो 'दस का दम' में साथ काम किया है. कमल ने 'दंबग' अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और उसके साथ लिखा, "भाई हो तो ऐसा. सलमान खान, लंबे समय बाद मुलाकात से खुश हूं."
Viral Video: दुबई के मॉल में यूं तन्हाई में वक्त गुजराते दिखे सलमान खान, न फैन साथ न सिक्योरिटी
 
शूटिंग के दौरान टीवी एक्टर करण पटेल और शिल्पा शिंदे भी मौजूद रहीं.
 
सलमान ने साल 2013 में 'विश्वरूपम' की रिलीज के दौरान फिल्म का समर्थन किया था, जब पूरे भारत में फिल्म को लेकर विवाद था. तब उन्होंने और प्रशंसकों से यह फिल्म देखने की अपिल की थी. वह फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर भी पहुंचे थे. अब एक बार फिर 'दबंग' अभिनेता सलमान के समर्थन में हैं.
'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर जून में रिलीज हुआ था. यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग तमिल और हिंदी में की गई और तेलुगू में इसे डब किया गया. 2013 में आई फिल्म 'विश्वरूपम' की सीक्वल 'विश्वरूप-2' के ट्रेलर में कमल हासन दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
                                                                        
                                    
                                Forbes’ 100 Highest Paid: अक्षय कुमार को मिली जगह, कमाई में सलमान खान से भी आगे...
कमल हासन गेम शो 'दस का दम' के सेट पर सलमान खान से मिलने और उनके साथ शूट को लेकर खुश हैं, जहां वह अपनी आगामी फिल्म 'विश्वरूपम 2' का प्रचार करने पहुंचे. दोनों ने पहली बार रियलिटी टेलीविजन शो 'दस का दम' में साथ काम किया है. कमल ने 'दंबग' अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और उसके साथ लिखा, "भाई हो तो ऐसा. सलमान खान, लंबे समय बाद मुलाकात से खुश हूं."
Viral Video: दुबई के मॉल में यूं तन्हाई में वक्त गुजराते दिखे सलमान खान, न फैन साथ न सिक्योरिटी
Dus Ka Dum: जब लोकल ट्रेन में सो गए थे सलमान खान, स्टेशन पर गुजारनी पड़ी थी रात... पढ़ें पूरी दास्तां
शूटिंग के दौरान टीवी एक्टर करण पटेल और शिल्पा शिंदे भी मौजूद रहीं.
सलमान खान की मम्मी के पांव में हो गया था फ्रैक्चर, पापा सलीम खान ने उठाने से कर दिया था इनकार...
सलमान ने साल 2013 में 'विश्वरूपम' की रिलीज के दौरान फिल्म का समर्थन किया था, जब पूरे भारत में फिल्म को लेकर विवाद था. तब उन्होंने और प्रशंसकों से यह फिल्म देखने की अपिल की थी. वह फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर भी पहुंचे थे. अब एक बार फिर 'दबंग' अभिनेता सलमान के समर्थन में हैं.
'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर जून में रिलीज हुआ था. यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग तमिल और हिंदी में की गई और तेलुगू में इसे डब किया गया. 2013 में आई फिल्म 'विश्वरूपम' की सीक्वल 'विश्वरूप-2' के ट्रेलर में कमल हासन दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं