तारक मेहता शो के सभी एक्टर एक-एक करके शो छोड़कर जा रहे हैं. हाल ही में शो में तारक मेहता का अहम किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया, जिसके बाद नए तारक मेहता की तलाश शुरू हो गई थी. ऐसे में जाने-माने एक्टर सचिन श्रॉफ पर जाकर यह तलाश खत्म हुई. इस समय #TMKOC ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. नए तारक मेहता पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स पुराने तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा को शो में वापस लाने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं.
#TMKOC ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और लोग नए तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ की शो में एंट्री पर रियेक्ट कर रहे हैं. बहुत बड़ी संख्या में लोगों को यह रिप्लेसमेंट पसंद नहीं आई है. ट्विटर पर इसे लेकर जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं कुछ यूजर्स तो इस फैसले से इतने नाराज हुए कि उन्होंने शो को ना देखने की धमकी तक दे डाली. बता दें, जून 2022 में खबर आई थीं कि शैलेश लोढ़ा शो छोड़ने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अपने कॉन्ट्रैक्ट और कई प्रोफेशनल कारणों की वजह से खुश नहीं थे, जिस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.
सचिन श्रॉफ को तारक मेहता के किरदार में देख लोगों का कहना है कि वे इस रोल में बिलकुल भी फिट नहीं बैठ रहे. शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस करना सचिन श्रॉफ के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होने वाला है. शैलेश दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाते थे. वे लंबे समय से शो में एक्टिंग और इसे होस्ट कर रहे थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सचिन श्रॉफ लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाते है या नहीं.
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन-
Tarak mehta ka ooltah chashman is not same anymore :(#TMKOC pic.twitter.com/tzx3dhC8LC
— Dee (@deeewhy10) September 14, 2022
Old #TMKOC was much better, ab to dekhne layak bhi nahi raha mera fav show 🥺 pic.twitter.com/LnXkayTRCJ
— yEP (@meinkyunbatau) September 14, 2022
Is this true ??? #TMKOC #TarakMehtaKaOoltahChashmah #tarakmehta #sabtv #Trending #tweet pic.twitter.com/6O8txGksuZ
— kanwalpreet singh (@officialkanwal) September 14, 2022
Tarak Mehta Ka Ulta Chashma#TMKOC pic.twitter.com/b39dFuqqe6
— cricketer (@CricketeR19_) September 14, 2022
VIDEO: कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं