टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अक्सर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न अटायर में अपनी दिलकश तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. रुबीना की फ्लालेस ब्यूटी और उनके अमेजिंग लुक्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. रुबीना भी अपने फैंस को निराश ना करते हुए अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक बार फिर रुबीना के लेटेस्ट फोटोशूट में इंटरनेट पर धूम चमा दी है.
रुबीना के लेटेस्ट फोटोशूट में उड़ा दिए फैंस के होश
रूबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री की वन ऑफ द मोस्ट ब्यूटीफुल एंड स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फैंस को उनका हर अंदाज लुभाता है. रुबीना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. दरअसल रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट का वीडियो अपलोड किया है. इस फोटोशूट वीडियो में रुबीना इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनके चेहरे से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. बैकग्राउंड में 'कभी आर कभी पार' सॉन्ग सुनाई दे रहा है तो रुबीना के चेहरे पर दिल चुरा लेने वाली अदाएं देखने को मिल रही हैं. रुबीना की झुकती और उठती निगाहें फैंस को घायल कर रही हैं. इस वीडियो में रुबीना के चेहरे की मासूमियत यकीनन आपको भी उनका दीवाना बना देगी.
फैंस बोले- आपने तो हमें घायल कर दिया
वैसे तो रुबीना अपने हर अंदाज से फैंस का दिल चुरा लेती हैं, लेकिन उनका ये लुक अपने आप में बहुत अट्रैक्टिव है. अपने इस वीडियो में रुबीना ने रामा ग्रीन कलर का वी नेकलाइन शार्ट ड्रेस पहन रखा है. रुबीना का ये ड्रेस आधा वेलवेट का है और आधा शिमर का. ड्रेस के साथ रुबीना ने येलो कलर की बेहद खूबसूरत इयररिंग्स पहन रखी हैं. चेहरे पर मिनिमम मेकअप के साथ रुबीना किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. रुबीना के इस वीडियो पर उनकी बहन ज्योति दिलैक ने हॉट इमोजी पोस्ट की है. वहीं रुबीना के फैंस भी उनकी खूबसूरती पर फिदा नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'बहुत खूबसूरत हैं आप ' तो दूसरे ने लिखा, क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं