विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

रेखा को रोल मॉडल मानती हैं ये एक्ट्रेस, कहा- 'बचपन के दिनों से ही...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया शर्मा का कहना है कि वह दिग्गज अभिनेत्री रेखा को एक 'मजबूत रोल मॉडल' के रूप में देखती हैं.

रेखा को रोल मॉडल मानती हैं ये एक्ट्रेस, कहा- 'बचपन के दिनों से ही...'
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिया शर्मा की रोल मॉडल हैं रेखा
'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' से मिली पहचान
स्टार प्लस पर आता है टीवी शो
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया शर्मा का कहना है कि वह दिग्गज अभिनेत्री रेखा को एक 'मजबूत रोल मॉडल' के रूप में देखती हैं. रिया ने एक बयान में कहा, मैं निश्चित रूप से रेखा मैम को एक मजबूत रोल मॉडल के रूप में देखती हूं और यह बात कि वह हमेशा से मेरी प्रेरणा स्रोत रही हैं, छिपी हुई नहीं है. 

स्टार प्लस चैनल के शो 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में नजर आने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह बचपन के दिनों से ही उन्हें (रेखा को) देखती और पसंद करती आई हैं और रेखा ने अपने करियर में जैसा काम किया है.

निकाह से पहले 'सिमर' के हाथों पर सजी 'प्रेम' के नाम की मेहंदी, देखें सेलिब्रेशन की Inside Photos
 
tu sooraj main saanjh piyaji

रिया ने आगे कहा कि ईश्वर की कृपा से अगर अपने करियर में एक फीसदी भी वैसा काम करने का मौका मिला तो यह मेरी खुशकिस्मती होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: