टेलीविजन सीरियल 'गुड्डन...तुमसे न हो पाएगा (Guddan… Tumse Na Ho Paega)' में आदर्श बहू दुर्गा का किरदार निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक (Shweta Mahadik) ने बहुत ही दिलचस्प राज पर से पर्दा उठाया है. श्वेता ने बताया है कि उन्हें पोल डांस बेहद पसंद है. श्वेता ने एक समय रिलेक्स करने के लिए पोल डांस को अपनाया था लेकिन आज ये डांस फॉर्म उनका जुनून बन चुका है. यही नहीं, श्वेता महादिक (Shweta Mahadik) को पेंटिंग बनाना भी बेहद पसंद है. श्वेता की पेंटिंग्स से उनके घर की दीवारें गुलजार है और उन्होंने अपने वैनिटी रूम को भी मनचाहे ढंग से सजा रखा है. यही नहीं, 'गुड्डन...तुमसे न हो पाएगा' के एक सीक्वेंस में श्वोता महादिक (Shweta Mahadik) कोरियोग्राफर के तौर पर भी सामने आईं.
ऋषि कपूर ने लंच डेट पर पत्नी नीतू कपूर के साथ किया कुछ ऐसा, फैन्स का आया जबरदस्त Reaction
रैंप वॉक कर रहा था ये बॉलीवुड एक्टर, तभी डॉगी ने मारी एंट्री और ले गया सारी लाइमलाइट- देखें Video
'
गुड्डन...तुमसे न हो पाएगा (Guddan… Tumse Na Ho Paega)' में गुड्डन अपनी पहने के अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए एक जबरदस्त पार्टी देता है. इस पार्टी में शो के सारे कलाकारों को डांस करते हुए देखा जा सकता है और एक डांस होने के तौर पर श्वेता महादिक (Shweta Mahadik) इस मौके को कैसे चूक सकती थीं.
10 Year Challenge: 10 साल पहले ऐसे दिखती थीं सोनम-बिपाशा, बॉलीवुड सितारों का नया शौक, देखें Photos
लेकिन श्वेता महादिक का कैरेक्टर इस पार्टा का हिस्सा नहीं थी, इसलिए श्वेता ने इस डांस को कोरियोग्राफ करने का फैसला लिया.
श्वेता महादिक (Shweta Mahadik) बताती हैं, 'मेरे लिए आर्ट बहुत मायने रखती है, लेकिन डांसिंग तो मुझ में नई ऊर्जा भर देती है. मैं इस सीक्वेंस में नहीं थी इसलिए मेरे प्रोड्यूसर ने मुझे इसे कोरियोग्राफ करने के लिए कहा. 'सिम्बा' के सॉन्ग 'आंख मारे' पर मैंने सबको डांसिंग टिप्स दिए. बॉलीवुड डांस मेरा कम्फर्ट जोन है लेकिन पोल डांसिंग हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा. मैं इस टैलेंट को आगे लेकर जाना चाहती हूं.' इस तरह श्वेता महादिक (Shweta Mahadik)ने जाहिर कर दिया है कि भविष्य में जल्द ही वे कुछ धमाकेदार करती नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं