विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2020

गुंडों की कार से हिरोइन को खींच लिया निरहुआ ने, फिर साइकिल पर बैठाकर यूं हुए रफ्फू चक्कर- देखें Video

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गुंडों की कार से हिरोइन को खींच लिया निरहुआ ने, फिर साइकिल पर बैठाकर यूं हुए रफ्फू चक्कर- देखें Video
निरहुआ (Nirahua) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) के हर अंदाज के लोग दीवाने हैं. उनकी फिल्में जबरदस्त धमाल मचाती हैं और कमाई का नया रिकॉर्ड बनाती हैं. निरहुआ (Nirahua) को डांस, कॉमेडी और एक्शन में महारत हासिल है और यही वजह कि उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आती हैं. निरहुआ  (Nirahua Video) की किसी फिल्म का एक वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपने यूनिक स्टाइल में गुंडों से हिरोइन को बचाते नजर आ रहे हैं. उनके इस एक्शन सीन को बार-बार देखा जा रहा है.

@preet_singpuria

Aise Kon bhgata hai bhai##sydney aale##tiktokindia ##funnyvideo

♬ Happy Laughing - Sound Effect

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुंडे हिरोइन की गाड़ी में उठाकर ले जाते हैं. तभी निरहुआ (Nirahua) की साइकिल से एंट्री होती है. देखते ही देखते चलती कार से वो हिरोइन को खींच लेते हैं और साइकिल पर बैठाकर रफ्फू चक्कर हो जाते हैं. वहां खड़े गुंडे उनके कारनामे देखते ही रह जाते हैं. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ खूब जमती है. दोनों जब भी साथ आते है धमाल मच जाता है. अब तक दोनों साथ में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. निरहुआ ने साल 2005 में लगातार 5 सुपरहिट फिल्में दी थीं. दिनेश लाल यादव बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. निरहुआ गाजीपुर के छोटे से गांव टंडवा से ताल्लुक रखते हैं. दिनेश लाल यादव को उत्तर प्रदेश सरकार का सर्वोच्च सम्मान यश भारती से सम्मानित किया जा चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: