
MTV Splitsvilla Season 11 Episode 1: कंटेस्टेंट चेतन के ऊपर लड़कियों ने डाला वाइन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्प्लिट्सविला सीजन 11 की हुई शुरुआत
चाकलेट में लिपटे हुए दिखें बॉयज
लड़कियों ने यूं चुना अपना पार्टनर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लाल साड़ी वाली भूतनी को देख बापूजी की हालात खराब
चॉकलेट से लिपटे लड़कों ने लड़कियों को लुभाने के लिए डायलॉग भी बोले और बॉडी भी दिखाई. फिलहाल लड़कियों ने अपने-अपने हिसाब से बेस्ट लड़कों को चुनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. ज्यादातर लोगों ने लड़कों को चुन लिया, लेकिन आखिर में 3 बॉयज कंटेस्टेंट बच गए जिन्हें गर्ल्स की तरफ से लोएस्ट वोट मिले.
देखें टीजर-
तीनों को एक और मौका मिला और पूल पार्टी में जाने के लिए समय दिया गया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि स्प्लिट्सविला की सभी लड़कियां पूल में पहुंचे कंटेस्टेंट चेतन से खफा हो गईं. नागपुर से आए चेतन ने कई अजीबोगरीब हरकत की, जिसकी वजह से उन्हें यह पसंद नहीं आया.
'नागिन' पर छाया डांस का खुमार, इस गाने की धुन सुनकर यूं लचकाने लगी कमर... देखें Video
फिर बाद में पूल पर शो के होस्ट रणविजय पहुंचते हैं और जहां वह सबसे कम इंटरैक्शन बनाने वाले बॉय कंटेंस्टेंट के सिर पर वाइन से भरा गिलास डालने के लिए कहा जाता है. यहां चेतन बुरी तरह फंस जाते हैं और उनके सिर पर 8 लड़कियां वाइन का गिलास उन पर उड़ेल देती हैं. आखिर में रणविजय ऐसा ट्विस्ट लाते हैं कि लड़कियां हैरान रह जाती हैं. पूरा एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं