विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

हनीमून पर भी खूब फोटोशूट करवा रही हैं Mouni Roy, बर्फ और हसीन नजारों के बीच यूं दिए पोज

मौनी रॉय शादी के बाद इन दिनों हनीमून पर हैं. वह अपने इंस्टा फैंस के साथ हनीमून की फोटो शेयर करती रहती हैं.

हनीमून पर भी खूब फोटोशूट करवा रही हैं Mouni Roy, बर्फ और हसीन नजारों के बीच यूं दिए पोज
हनीमून के लिए कश्मीर पहुंची मौनी राय
नई दिल्ली:

मौनी रॉय शादी के बाद इन दिनों हनीमून पर हैं. वह अपने इंस्टा फैंस के साथ हनीमून की फोटो शेयर करती रहती हैं. फोटो में पति सूरज नांबियार भी नजर आते हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) कश्मीर में इन दिनों इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं और अपने खूबसूरत फोटो से कश्मीर की खूबसूरती बढ़ा रही हैं. नई फोटो में मौनी बालकनी में पोज देती नजर आ रही हैं. स्वेटर और स्कर्ट और काले रंग का ओवरकोट पहने मौनी रॉय ने नई दुल्हन के पारंपरिक गहने भी पहने हैं.

वह फोटो में गुलमर्ग, कश्मीर में नजर आ रही हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इंस्टाग्राम पर कश्मीर की फोटो शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. एक फोटो में मौनी रॉय हाथ में किताब लिए बालकनी पर खड़ी नजर आ रही हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों के चारों ओर का व्यू काफी सुंदर है. मौनी ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया है, व्हाट आई सी, व्हाट आई एम रीडिंग. हैजटैग सममून– इंग . 

इससे पहले मौनी रॉय ने अपने हनीमून की एक और तस्वीर शेयर की थी. एक सेल्फी फोटो में उनके पति सूरज भी नजर आए. दोनों स्वेटर पहने हुए हैं और और फोटो के लिए स्माइल कर रहे हैं. कश्मीर की इन प्यारी फोटोज पर एक्टर ओंकार कपूर ने लिखा, “हमीनास्तु हमीनास्तु.” वहीं एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने दिल और दिल की आंखों के इमोजी के साथ रिप्लाई किया.

 बता दें कि मौनी रॉय ने 27 जनवरी को सूरज नांबियार से गोवा में शादी की थी. कपल ने  पारंपरिक मलयाली शादी के साथ-साथ बंगाली शादी भी की. इसके बाद वेडिंग पूल पार्टी हुई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com