विज्ञापन

जय भानुशाली और माही विज की टूटेगी 14 साल की शादी, तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस का आया रिएक्शन, बोलीं- आप मेरे वकील की फीस...

टीवी एक्ट्रेस माही विज अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं, कहा जा रहा है की शादी के 14 साल बाद उनका डिवोर्स होने वाला है, जिस पर माही विज खुलकर बात की.

जय भानुशाली और माही विज की टूटेगी 14 साल की शादी, तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस का आया रिएक्शन, बोलीं- आप मेरे वकील की फीस...
जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर और एंकर जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज को लेकर खबरें आ रही हैं कि यह कपल अलग होने का प्लान कर रहा है और दोनों एक-दूसरे से डिवोर्स लेना चाहते हैं. इस पर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने बात की और किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं समझी, आइए आपको बताते हैं कि माही विज ने अपने और जय भानुशाली के तलाक को लेकर क्या कुछ कहा. बता दें कि दोनों ने साल 2011 में शादी की थीं, दोनों के तीन बच्चे भी हैं. ऐसे में क्या इस क्यूट कपल को किसी की नजर लग गई है?

तलाक की खबरों पर क्या बोली माही विज  

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माही विज ने साफ किया कि उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है. माही ने कहा कि अगर ऐसा हैं भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे अंकल है? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग क्यों किसी के डिवोर्स और अलग होने को इतना बड़ा मुद्दा बना लेते हैं. मैं देखती हूं लोग मेरे कमेंट सेक्शन में लिखते हैं माही तो डीसेंट है, जय ऐसा है. फिर कोई और लिख रहा है जय अच्छा है, माही ऐसी है. वह बस किसी न किसी पर आरोप लगाना चाहते हैं. आपको सच भी पता है क्या? उन्होंने कहा लोग सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत अलग तरीके से देखते हैं, वह मान लेते हैं कि अब ड्रामा होगा, ये बहुत बड़ा मुद्दा बन जाएगा और एक दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं. मुझे लगता है कि समाज की तरफ से बहुत प्रेशर होता है, उन्होंने साफ कहा कि जियो और जीने दो.

माही और जय भानुशाली का वर्क फ्रंट

माही और जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स हैं. माही ने लागी तुझसे लगन में नकुशा और बालिका वधू में नंदिनी का आईकॉनिक रोल प्ले किया था. 2011 में उन्होंने टीवी एक्टर और एंकर जय भानुशाली से शादी की. 2017 में उन्होंने एक बेटे राजवीर और बेटी खुशी को गोद लिया. इसके बाद उन्होंने 2019 में अपनी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम तारा हैं. माही और जय साल 2013 में डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 जीत चुके हैं. वह झलक दिखला जा सीजन 4 और फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ चुके हैं. दोनों कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी साथ में काम कर चुके हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com