Advertisement

KBC Written Update: अमिताभ बच्चन ने दिव्या से पूछा 'जीती हुई रकम का क्या करोगी?' जवाब सुन रह गए हक्के-बक्के

Kaun Banega Crorepati Written Update: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने दिव्या से पूछा कि जीती हुई रकम का क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह इसमें से थोड़ा पैसा दान करेंगी और बाकी पैसों से अपनी मम्मी को घर दिलाएंगी.

Advertisement
Read Time: 23 mins
Kaun Banega Crorepati 11: KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन

Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करो़ड़पति (KBC)' में बीते दिन आदित्य गुलिया के बाद दिल्ली की दिव्या अदलखा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. दिव्या के जज्बे और हिम्मत से खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी काफी खुश हुए. अपने पिता के गुजरने के बाद दिव्या ने बड़े ही हिम्मत के साथ अपनी मां और पूरे घर को संभाला. इसके अलावा दिव्या तीरंदाजी में भी चैंपियन रह चुकी हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में मंगलवार को 40 हजार रुपये जीतने वाली दिव्या ने बुधवार को इससे आगे खेलना शुरू किया और शो में कुल 25 लाख रुपये जीते. 

Advertisement

KBC Written Update: शो के दौरान प्रतियोगी से नाराज हो गए अमिताभ बच्चन, जानें हैरान कर देने वाली वजह

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने उनसे पूछा कि जीती हुई रकम का क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह इसमें से थोड़ा पैसा दान करेंगी और बाकी पैसों से अपनी मम्मी को घर दिलाएंगी.


प्रश्न- इनमें से किस देश में अभी तक सिर्फ एक ही महिला प्रधानमंत्री बनी हैं?
सही जवाब- बेनजीर भुट्टो (पाकिस्तान)

Advertisement

प्रश्न- ऑस्कर जीतने वाली उस डॉक्यूमेंट्री का नाम क्या है, जिसमें इस वीडियो में नजर आ रहे लोगों ने काम किया था?
सही जवाब- पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस

Advertisement

प्रश्न- फिल्म 'राम-लखन' में गुलशन ग्रोवर का किरदार केसरिया विलायती अपने आप को हमेशा किस नाम से संबोधित करता है?
सही जवाब- बैड मैन

Advertisement

प्रश्न- इनमें से किन दो देशों की सीमाएं एक दूसरे से लगती हैं?
सही जवाब- बांग्लादेश, म्यांमार

प्रश्न- इसरो ने जनवरी 2019 में लॉन्च किए गए एक छात्र उपग्रह का नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर रखा?
सही जवाब- एपीजे अब्दुल कलाम

Advertisement

प्रश्न- डॉ. रघुराम राजन ने अपने पेशे में कौन सा पद नहीं संभाला?
सही जवाब- मैनेजिंग डायरेक्टर, आईएमएफ

प्रश्न- किसने पेशेवर टेनिस छोड़कर पेशेवर क्रिकेट खेला, लेकिन फिर से टेनिस में आकर  WTA में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की?
सही जवाब- एश्ले बार्टी

प्रश्न- इनमें से किस मुगल संरचना को रौजा-ए-मुनव्वरा के नाम से जाना जाता था?
सही जवाब- ताजमहल

VIDEO: KBC के इस कंटेस्टेंट ने किया Amitabh Bachchan को हैरान

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 7th Phase Voting: West Bengal में अंतिम चरण के मतदान के दिन कहां-कहां हुई हिंसा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: