
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करणवीर बोहरा और पत्नी ने मनाया अपनी जुड़वा बच्चियों का बर्थडे
बर्थडे में नजर आए टीवी के कई सुपरहिट सितारे
शादी के 11 साल बाद जुड़वो बेटियों के पिता बने हैं करणवीर
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की 'ब्रह्मास्त्र' में अब दिखेगी टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय
आप भी देखें करणवीर की बेटियों के पहले बर्थडे की यह मस्तीभरी फोटो-

करणवीर की बेटी के साथ सीरियल 'नागिन 2' की दोनों को-स्टार मौनी रॉय और अदा खान.

इस पार्टी में पहुंची गौहर खान, उनकी बहन निगार खान और कई गेस्ट.

पार्टी में अपनी पत्नी के साथ पहुंची टीवी एक्टर जय भानुशाली.
यह भी पढ़ें: PICS: 'नागिन 2' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगी मौनी रॉय, मां और बेटी दोनों का निभाएंगी किरदार
करणवीर और उनकी पत्नी तीजे सिद्धू की शादी के लगभग 11 साल बाद पिछले साल उनकी जुड़वां बेटियों का जन्म हुआ है. यह दोनों अपनी बेटियों की काफी क्यूट फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा टीवी के कई सितारों भी इन दो बच्चियों के साथ खेलते हुए फोटो अक्सर शेयर करते रहते हैं. करणवीर ने अपनी बेटियों को नाम राया बेला और विएना रखा है.

करणवीर और उनकी पत्नी तीजे सिद्धू की शादी के लगभग 11 साल बाद पिछले साल उनकी जुड़वां बेटियों का जन्म हुआ है. यह दोनों अपनी बेटियों की काफी क्यूट फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा टीवी के कई सितारों भी इन दो बच्चियों के साथ खेलते हुए फोटो अक्सर शेयर करते रहते हैं. करणवीर ने अपनी बेटियों को नाम राया बेला और विएना रखा है.

करणवीर और उनकी पत्नी तीजे के साथ रक्षंदा खान और महक चहल.

मौनी रॉय पार्टी के होस्ट और बच्चों के साथ.
VIDEO: Movie Review: लॉजिक नहीं हंसी का मैजिक है 'गोलमाल अगेन'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं