विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2017

Photos: करणवीर बोहरा की जुड़वां 'परियों' के पहले Birthday Bash में पहुंचे टीवी के सितारे

इस पार्टी की थीम 'परियां' थी और इन दोनों बच्चियों के अलावा यहां आए कई गेस्‍ट परियों के पंख लगाए नजर आए.

Photos: करणवीर बोहरा की जुड़वां 'परियों' के पहले Birthday Bash में पहुंचे टीवी के सितारे
नई दिल्‍ली: टीवी शो 'नागिन 2' के एक्‍टर करणवीर बोहरा एक साल पहले जुड़वां बच्चियों के पिता बने और हाल ही में उन्‍होंने अपनी दोनों बेटियों का पहला जन्‍मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया. अपने पापा की नानू और मीको के जन्‍मदिन में टीवी के कई सुपरस्‍टार शामिल हुए. करणवीर की इन दोनों बेटियों के साथ सीरियल 'नागिन 2' की दोनों नागिनें यानी मौनी रॉय और अदा खान भी नजर आईं. इसके अलावा टीवी एक्‍ट्रेस रक्षंदा खान, किश्‍वर मर्चेंट, सुयश राय, शरद केलकर, मयंक चैंग, जय भानुशाली, मनीष पॉल, गौहर खान और उनकी बहन निगार खान, महक चहल, अष्मित पटेल जैसे कई टीवी के सितारे शामिल हुए. करणवीर ने अपनी बेटियों के इस पहले जन्‍मदिन की कई फोटो अपने फैन्‍स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस पार्टी की थीम 'परियां' थी और इन दोनों बच्चियों के अलावा यहां आए कई गेस्‍ट परियों के पंख लगाए नजर आए.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्‍चन की 'ब्रह्मास्त्र' में अब दिखेगी टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय

आप भी देखें करणवीर की बेटियों के पहले बर्थडे की यह मस्‍तीभरी फोटो-
 
karanvir bohra

करणवीर की बेटी के साथ सीरियल 'नागिन 2' की दोनों को-स्‍टार मौनी रॉय और अदा खान.

karanvir bohra

इस पार्टी में पहुंची गौहर खान, उनकी बहन निगार खान और कई गेस्‍ट.

 
karanvir bohra

पार्टी में अपनी पत्‍नी के साथ पहुंची टीवी एक्‍टर जय भानुशाली.

यह भी पढ़ें: PICS: 'नागिन 2' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगी मौनी रॉय, मां और बेटी दोनों का निभाएंगी किरदार

करणवीर और उनकी पत्‍नी तीजे सिद्धू की शादी के लगभग 11 साल बाद पिछले साल उनकी जुड़वां बेटियों का जन्‍म हुआ है. यह दोनों अपनी बेटियों की काफी क्‍यूट फोटो अक्‍सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा टीवी के कई सितारों भी इन दो बच्चियों के साथ खेलते हुए फोटो अक्‍सर शेयर करते रहते हैं. करणवीर ने अपनी बेटियों को नाम राया बेला और विएना रखा है.
 
karanvir bohra

करणवीर और उनकी पत्‍नी तीजे के साथ रक्षंदा खान और महक चहल.

 
karanvir bohra

मौनी रॉय पार्टी के होस्‍ट और बच्‍चों के साथ.

बता दें करणवीर की पत्‍नी तीजे ने कनाडा में अपने माता-पिता के घर इन बेटियों को जन्‍म दिया था. जब से तीजे अपनी दोनों बेटियों के साथ वापिस आई हैं, करणवीर अक्‍सर अपनी बेटियों के साथ ही नजर आते हैं. टीवी सीरिलय 'कसौटी जिंदगी की' से अपना करियर शुरू करने वाले करणवीर इसके बाद 'दिल से दी दुआ', 'सौभाग्‍यवति भव:', 'कुबूल है' जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह रिएलिटी शो 'झलक दिखलाजा 6' और  'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुके हैं.

VIDEO: Movie Review: लॉजिक नहीं हंसी का मैजिक है 'गोलमाल अगेन'



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com