विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 02, 2023

Bigg Boss 17: करण जौहर ने खोली मास्टरमाइंड विक्की जैन की पोल, विनर बनने के लिए बनाया था ऐसा प्लान, घरवालों को लगा झटका

इस बार वीकेंड के वार में करण जौहर नजर आए और उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे कंटेस्टेंट के साथ इंसाफ कर सकें. करण जौहर ने कंटेस्टेंट को उनकी वीकली परफॉरमेंस के बारे में बताया और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की पोल खोली.

Read Time: 2 mins
Bigg Boss 17: करण जौहर ने खोली मास्टरमाइंड विक्की जैन की पोल, विनर बनने के लिए बनाया था ऐसा प्लान, घरवालों को लगा झटका
करण जौहर ने खोली विक्की जैन की पोल
नई दिल्ली:

इस बार वीकेंड के वार में करण जौहर नजर आए और उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे कंटेस्टेंट के साथ इंसाफ कर सकें. करण जौहर ने कंटेस्टेंट को उनकी वीकली परफॉरमेंस के बारे में बताया और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की पोल खोली. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें करण जौहर शो के मास्टरमाइंड विक्की जैन की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में करण विक्की से पूछते हैं कि उन्हें अपने अस्तित्व के लिए घर के सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता क्यों है?

इस पर विक्की जैन खुद ही जवाब देकर फंस जाते हैं. दरअसल, विक्की इस आरोप को गलत बताते हैं तभी करण अंकिता के पास जाते हैं. करण अंकिता से पूछते हैं, 'विक्की ने इस घर में कितनी बार बोला है कि लोग अपने साथ रहेंगे, ताकि तुम अपने फाइनल ऐम को अच्छी तरह से कंट्रोल कर पाओ'. करण की यह बात सुनकर अंकिता हैरान रह जाती हैं और विक्की का बचाव करती हैं. जिस पर करण उनकी बात बीच में काटते हुए कहते हैं, 'सिर्फ हां या ना में जवाब दो. क्या उसने तुम्हें बताया या नहीं?'. इस पर अंकिता हां कहती हैं, जिसे सुनकर मन्नारा, नील भट्ट और घर के अन्य सदस्य हैरान रह जाते हैं.

जैसे ही प्रोमो सामने आया लोग विक्की को एक्सपोज करने के लिए करण जौहर की तारीफ करने लगे. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'करण जौहर ने आग लगा दी. फुल ऑन फायर'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फाइनली करण जौहर सबको एक्सपोज कर रहे हैं और सभी को गाइड भी कर रहे हैं'. वहीं एक यूजर ने विक्की के समर्थन में लिखा कि वह गलत क्या कर रहे हैं. गेम खेलने आया है वो, झंड मारने तो नहीं आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
5 साल की उम्र में पिता ने छोड़ा, मां के साथ स्टेशन पर काटने पड़े दिन, आज टीवी का जाना-माना चेहरा है ये एक्टर
Bigg Boss 17: करण जौहर ने खोली मास्टरमाइंड विक्की जैन की पोल, विनर बनने के लिए बनाया था ऐसा प्लान, घरवालों को लगा झटका
जब शिल्पा शिंदे ने खुद को बताया 'जगत भाभी', कहा-, इतने रियल्टी शो करने के बाद भी लोग मुझसे पूछते हैं ये सवाल
Next Article
जब शिल्पा शिंदे ने खुद को बताया 'जगत भाभी', कहा-, इतने रियल्टी शो करने के बाद भी लोग मुझसे पूछते हैं ये सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;