'कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा' (Comedy Night With Kapil Sharma) से लेकर 'कानपुर वाले खुरानाज़' (Kanpur Wale Khuranas) कॉमेडी शो में महिला किरदार निभाने के लिए मशहूर अली असगर (Ali Asgar) को लगता है कि वह इस छवि के साथ अटक गए हैं. अभिनेता-हास्य कलाकार असगर का कहना है कि वह इस छवि को तोड़ने और एक परफॉर्मर के रूप में उभरने के तरीके तलाश रहे हैं. 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' और उसके बाद 'द कपिल शर्मा शो' में दादी का किरदार निभाकर वह प्रसिद्ध हुए. अली ने बताया, "मैं काफी लंबे अरसे से टेलीविजन पर महिला किरदार निभा रहा हूं. एक वक्त था, जब मैं एक सप्ताह में टीवी पर विभिन्न महिला किरदार निभाया करता था और जब मैं घर लौटता था और पर्दे पर खुद को देखता था तो मैं सोचता था कि मैं क्या कर रहा हूं?"
निक जोनास 'जुमांजी' के सीक्वल में मचाएंगे धमाल, इन स्टार्स की होगी वापसी
उन्होंने कहा, "मुझे उस वक्त बुरा लगा जब मेरे बेटे ने कहा कि उसके स्कूल के दोस्त मेरे किरदार के नाम से उसे चिढ़ाते हैं. उसने मुझसे कहा कि पापा क्या आप अभिनेता के तौर पर कुछ और नहीं कर सकते? यह मेरे लिए एक खतरे की घंटी थी." अभिनेता ने कहा कि उनके पास टीवी और लाइव गिग्स करने के ढेरों ऑफर थे. उन्होंने कहा, "मुझे अहसास हुआ कि मैं अपनी ही सफलता के भीतर अटक गया हूं."
देखें एक झलक-
जाह्नवी कपूर ने 'बरेली वाले झुमके' पर किया जोरदार डांस, स्टेज पर बरपाया कहर- Video हुआ वायरल
अली ने कहा, "एक अभिनेता की जिंदगी की वास्तविकता है कि हम दर्शकों की सेवा कर रहे हैं और तो और मैं महिला किरदार नहीं निभाना चाहता, लेकिन मेरी प्रस्तुति चैनल को टीआरपी दे रही है. इसका मतलब है कि लोग उस तरीके से मुझे देखकर खुश हैं." लेकिन अब वे चयनात्मक हो गए हैं. अली असगर ने कहा, "मैं महिला नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी प्रस्तुति से उन्हें यकीन दिलाता हूं, जिसका मतलब है कि यह एक परफॉर्मर की प्रतिभा है. मैं अपने अभिनय प्रतिभा के लिए अधिक जगह तलाश रहा हूं और चाहे वह मंच हो या टीवी, सिनेमा या फिर वेब. मैं दिलचस्प किरदार निभाना चाहता हूं." वह शुक्रवार को रिलीज होने वाली हॉरर थ्रिलर 'अमावस' में भी दिखाई देंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं