विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

कपिल के शो पर वरुण धवन बने 'सलीम' और 'आलिया' बनीं अनारकली,जमकर हुई मस्ती, देखें Video

वरुण (Varun Dhawan) और आलिया (Alia Bhatt) की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं और पर्दे पर दोनों की बॉन्डिंग भी काफी कमाल लगती है. Kapil Sharma के शो के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. 

कपिल के शो पर वरुण धवन बने 'सलीम' और 'आलिया' बनीं अनारकली,जमकर हुई मस्ती, देखें Video
Kapil Sharma के शो पर Varun Dhawan और Alia Bhatt
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बड़े बजट की फिल्म कलंक (Kalank) की टीम कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) पर फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची. संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सरीखे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म की टीम से वरुण धवन (Varun Dhawan),आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sharma),कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर पहुंचे थे. वरुण और आलिया की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं और पर्दे पर दोनों की बॉन्डिंग भी काफी कमाल लगती है. शो के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. 

Tabaah Ho Gaye Kalank Song: माधुरी दीक्षित ने 'तबाह हो गए' सॉन्ग पर दिखाई ऐसी अदाएं, Video हो गया वायरल

शो के प्रसारण से पहले इसके प्रोमो सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं. इन वीडियोज में वरुण  (Varun Dhawan) और आलिया (Alia Bhatt) को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक मजेदार टास्क देते दिखाई देते हैं. वह अपने शो पर फिल्म मुगल-ए-आजम का सीन रिक्रिएट करते हैं. वरुण धवन (Varun Dhawan) को सलीम का किरदार दिया जाता है और आलिया (Alia Bhatt) को अनारकली का रोल करने के लिए कहां जाता है, जबकि कपिल खुद शंहशाह अकबर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. यहां सलीम, मुगल बादशाह अकबर को बताते हैं कि वह अनारकली से प्यार करते हैं. 

^Alia if someone tries to come in between Varia ????????????it's so adorable and hilarious at the same time and look at VD just standing there letting her do her own thing????❤️ Watch the Kalank team on “The Kapil Sharma Show” this weekend???? for more follow us • @varia_ever_after •⁣⁣ •⁣ •⁣⁣ •⁣⁣ •⁣⁣ •⁣⁣ •⁣⁣ •⁣⁣ •⁣⁣ •⁣⁣ ???? tags: #varundhawan #aliabhatt #varia #kalank #sonakshisinha #adityaroykapoor #thekapilsharmashow #firstclass #kalanktrailer #tkss #kalankdiaries #bollywood #bollywoodmovie #otp #couple #bollywoodcouple #actor #actress #kalankmovie #kalankteaser #aliavarun #varunalia #couplegoals #kalanktitletrack #valia #variavalia #valiavaria #varunalia #varun #alia @varundvn @aliaabhatt

A post shared by ❥varia dreamland (@varia_ever_after) on

Kalank Trailer: मल्टीस्टारर फिल्म कंलक का ट्रेलर हुआ रिलीज, उलझते रिश्तों के बीच मोहब्बत की कहानी

फिल्म में जहां यह सीन बेहद इंटेंश था तो कपिल (Kapil Sharma) के शो में इस दौरान जमकर मस्ती हुई. सीन के दौरान अनारकली बनीं आलिया (Alia) एकाएक गली बॉय (Gully Boy) की सफीना फिरदौसी बन गईं और कपिल को मुंबइंया स्टाइल में धमकी दे दी. शो के दौरान कपिल संग, सोनाक्षी और आदित्य रॉय कपूर ने खूब मस्ती की. 

आलिया भट्ट ने किया ऐसा धांसू डांस, तालियां बजाने लगीं माधुरी दीक्षित...देखें Video

बता दें, 'कलंक (Kalank Trailer)' की कहानी 1945 की है, जब भारत अंग्रेजों के अधीन था. फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म में माधुरी दीक्षित-बहार बेगम, संजय दत्त-बलराज चौधरी, आलिया भट्ट-रूप, सोनाक्षी सिन्हा-सत्य चौधरी, वरुण धवन-जफर और आदित्य रॉय कपूर-देव चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म (Kalank) का सेट बहुत ही शानदार बनाया गया है जो बॉलीवुड की फिल्मों के बढ़ते दायरे का सूचक है. कलंक (Kalank Trailer)' का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को परदे पर लगभग दो दशक बाद एक साथ देखा जा सकेगा. 'कलंक (Kalank)' को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर्स में करण जौह और साजिद नाडियाडवाला हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: