विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2021

जीन्स-टॉप पहने रेट्रो लुक में दिखीं Jasmin Bhasin, फैन्स बोले- हर लुक में करती हैं किल...देखें Photo

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपनी जींस-टॉप वाली एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

जीन्स-टॉप पहने रेट्रो लुक में दिखीं Jasmin Bhasin, फैन्स बोले- हर लुक में करती हैं किल...देखें Photo
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने शेयर की यह फोटो
नई दिल्ली:

भले ही बिग बॉस 14 खत्म हो चुका है, लेकिन इसकी कंटेस्टेंट रह चुकीं जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) लगातार अपने लुक की वजह से चर्चा बटोर रही हैं. सोशल मीडिया में जैस्मिन भसीन एक के बाद एक अपना नया लुक शेयर कर रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस को भी खूब मजा आ रहा है और वे उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी क्रम में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक और खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें भी उनकी सुंदरता पर उनके फैंस लट्टू हुए जा रहे हैं.

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Instagram) ने जो अपनी नई तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वे गहरे गुलाबी रंग के बैकग्राउंड में डार्क ब्लू जींस के साथ टॉप पहने खड़ी हैं. अपने एक हाथ को कमर और दूसरे हाथ के अंगूठे को मुंह पर रखे हुए जैस्मिन (Jasmin Bhasin) चेहरे पर एक प्यारा-सा एक्सप्रेशन भी दे रही हैं, जो की उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. अब तक 4 लाख 65 हजार से भी अधिक लाइक्स उनकी इस तस्वीर को मिल चुके हैं. उनके फैंस इस तस्वीर को बहुत ही खूबसूरत बता रहे हैं. एक ने तो यहां तक लिख दिया है कि मानो या न मानो पर जैस हर लुक में किल करती हैं.

गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 14 के दौरान जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Aly Goni) और उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के बीच की शानदार केमिस्ट्री ने बहुत चर्चा बटोरी थी. जैस्मिन शो में पहले से ही मौजूद थीं, जबकि उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी को यहां बाद में एंट्री मिली थी. हाल ही में जैस्मिन (Jasmin Bhasin New Song) मनिंदर बुट्टर के साथ म्यूजिक वीडियो ‘पानी दी गल' में नजर आई हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com