बॉलीवुड के कई सुपरस्टार ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की है. इनमें शाहरुख खान का नाम प्रमुखता से आता है. उन्होंने दूरदर्शन पर दूसरा केवल, फौजी और सर्कस जैसे कई सीरियल किए और जब बॉलीवुड में आए तो नामचीन एक्टर बन गए. लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस भी है जिसने टीवी सीरियल से करियर की शुरुआत की थी. यह बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस है जिसने बॉलीवुड में अपने दम पर फिल्में चलाकर अपनी पहचान बनाई और ऐसी फिल्में की जो सिनेमा के इतिहास में यादगार बन गईं. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को बॉलीवुड की परिणीता भी कहा जाता है. क्या कुछ अंदाजा लगा पाए आप?
कौन है बॉलीवुड की परिणीता?
अगर आप अभी तक इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम को गेस नहीं कर पाए हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं. यह एक्ट्रेस हैं विद्या बालन. विद्या बालन बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई और बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं जो फिल्म की हीरो रही हैं. लेकिन आप जानते हैं विद्या बालन का फिल्मी करियर कोई आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से की थी और फिर बॉलीवुड में बुलंदियां हासिल की.
हम पांच सीरियल का वीडियो
कौन सा है विद्या बालन का डेब्यू सीरियल?
विद्या बालन के इस सीरियल का नाम है हम पांच. यह टीवी सीरियल जीटीवी पर आया करता था. हम पांच का पहला सीजन 1995 से 1999 तक एयर हुआ था. इसकते बाद इसका दूसरा सीजन 2005-2006 तक आया. इसमें अशोक सर्राफ, विद्या बालन, राखी टंडन, भैरवी रायचूरा और वंदना पाठक लीड रोल में थीं. इसके 358 एपिसोड हैं. हम पांच के लेखक इम्तियाज पटेल थे. जबकि इसके डायरेक्टरकपिल कपूर, रजत रवेल, समीर कुलकर्णी, राजू पुरसेकर और राजन वाघधरे थे.
विद्या बालन का सीरियल ओटीटी पर
विद्या बालन के फैन जरूर चाहते होंगे कि वह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का सीरियल एक बार फिर से देखकर पुरानी यादों को ताजा करें. आपको पता है कि यह सीरियल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है, इस तरह उनके फैन्स इस पूरे सीरियल का यहां पर लुत्फ ले सकते हैं. इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर थीं.इस सीरियल में कहानी आनंद माथुर और उनकी पांच बेटियों की थी. जिसमें से विद्या बालन एक थीं.उन्होंने राधिका माथुर का किरदार निभाया था.
विद्या बालन का फिल्मी करियर
विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में बांग्ला फिल्म भालो थेको से की थी. इसके बाद 2005 में उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म संजय दत्त और सैफ अली खान के साथ परिणीता था. इसमें विद्या के रोल को पसंद किया गया और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. विद्या बालन की यादगार फिल्मों की बात करें तो इसमें लगे रहो मुन्ना भाई, भूलभुलैया, पा, इश्किया, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर और कहानी के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं