विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2021

Galat Song: रुबिना दिलैक और पारस की एक्टिंग तो असीस कौर की सिंगिंग का चला जादू, देखें शानदार Video

Galat Song: रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और पारस (Paras Chhabra) का सॉन्ग 'गलत' (Galat) रिलीज हो चुका है, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा कर रख दिया है.

Galat Song: रुबिना दिलैक और पारस की एक्टिंग तो असीस कौर की सिंगिंग का चला जादू, देखें शानदार Video
Galat Song: रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और पारस छाबड़ा का सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्‍ली:

Galat Song: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और पारस (Paras Chhabra) का सॉन्ग 'गलत' (Galat) रिलीज हो चुका है, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा कर रख दिया है. असीस कौर की सिंगिंग और रुबिना दिलैक व पारस छाबड़ा की एक्टिंग ने गाने में धमाल मचा कर रख दिया है. वहीं, इस गाने को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं, साथ ही जमकर असीस कौर व रुबिना और पारस की जोड़ी की भी खूब तारीफें कर रहे हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर रिलीज हुए अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन अभी तक इसे 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

वायरल ऑरिजनल्स के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के सॉन्ग 'गलत' (Galat) को अभी तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जहां रुबिना दिलैक, पारस छाबड़ा से प्यार करती हैं तो वहीं दूसरी और एक्टर उन्हें धोखा देते हैं और उनकी सारी जायदाद अपने नाम करवाना चाहते हैं. आखिरी में जब रुबिना दिलैक जायदाद के कागज फाड़ देती हैं तो पारस छाबड़ा उनपर बंदूक तान देते हैं. लेकिन तभी वहां रुबिना के पापा की एंट्री हो जाती है, जो पारस को रोकने की कोशिश करते हैं. जहां एक तरफ पारस रुबिना के पापा पर हाथ उठा देते हैं तो वहीं दूसरी और रुबिना पारस पर गन तान देती हैं. 

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के गाने 'गलत' (Galat) के लीरिक्स राज फतेहपुर ने लिखे हैं तो वहीं इसे गाया असीस कौर ने है. गाने की लीरिक्स से लेकर म्यूजिक तक को लेकर हर कोई इसकी खूब तारीफें कर रहा है. रुबिना दिलैक के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले उनका गाना मरजानेया रिलीज हुआ था, जिसमें उनकी और अभिनव शुक्ला की जोड़ी वाकई कमाल की लग रही थी. रुबिना दिलैक बिग बॉस 14 जीतने के बाद एक बार फिर 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास' की में एंट्री करने जा रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com