विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

3 महीने में ही दबंगी मुलगी आई रे आई में आएगा 14 साल का लीप, ये एक्ट्रेस आर्या बनकर लेगी मां का बदला, फैंस बोले- अब आएगा मजा

Dabangii Mulgii Aayi Re Aayi Leap New Promo: सोनी टीवी के सीरियल में दबंगी मुलगी आई रे आई में 14 साल का लीप आ गया है, जिसमें दो नई एंट्री हो गई है.

3 महीने में ही दबंगी मुलगी आई रे आई में आएगा 14 साल का लीप, ये एक्ट्रेस आर्या बनकर लेगी मां का बदला, फैंस बोले- अब आएगा मजा
Dabangii Serial New Promo: दबंगी सीरियल में आया 14 साल का लीप
नई दिल्ली:

Dabangii Mulgii Aayi Re Aayi Leap New Promo: 30 अक्टूबर 2023 में शुरु हुआ सोनी टीवी का सीरियल दबंगी मुलगी आई रे आई का नया प्रोमो चर्चा में आ गया है, जिसमें केवल 3 महीने में शो में धमाकेदार लीप के साथ नई एक्ट्रेस की एंट्री होती दिख रही है. प्रोमो में छोटी आर्या 14 साल बाद बड़ी होकर अपनी मां का बदला लेने का प्रण करती हुई दिख रही है, जिसे देखने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं और प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड देखने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें बड़ी आर्या के किरदार में रचना मिस्त्री नजर आ रही हैं. वहीं प्रोमो में 14 साल के लीप की बात कही गई है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, लेने अपना इंसाफ, 14 साल बाद आ रही है आर्या. 19 फरवरी से एक नए समय पर. देखिए दबंगी मुलगी आई रे आई, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर. 

कास्ट की बात करें तो 75 एपिसोड अब तक सीरियल के बीत चुके हैं, जिसमें सत्या के रोल में आमिर दलवी, छाया के रोल में साई देवधर, और आर्या दबंगी के रोल में लिटिल वंडर माही भद्रा ने फैंस का दिल अब तक जीता है. कहानी की बात करें तो निडर आर्या की कहानी है, जो चुनौतियों का सामना करती और अपने पिता से मिलने का इंतजार करती नज़र आती है. लेकिन वो नहीं जानती कि वो अनैतिक और रहस्यमय सत्या की बेटी है, जो सच उसकी मां छाया ने उससे छिपाया था. लेकिन लेटेस्ट ट्रैक में सत्या अपनी बीवी को मार देता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com