विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

सीआईडी के दया का हुआ भयानक 'एक्सीडेंट', एसीपी प्रद्युमन को देख जोर से चिल्लाए, देखें वायरल वीडियो

सीआईडी कई सालों से लोगों का एंटरटेन में करता आ रहा है. अब इस शो का नया सीजन आया है और उसमें भी पुरानी कास्ट को देखकर फैंस बहुत खुश हैं.

सीआईडी के दया का हुआ भयानक 'एक्सीडेंट', एसीपी प्रद्युमन को देख जोर से चिल्लाए, देखें वायरल वीडियो
सीआईडी के दया का हुआ भयानक एक्सीडेंट, एसीपी प्रद्युमन को देख चिल्लाए
नई दिल्ली:

सीआईडी कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. शो का पहला सीजन कई सालों तक चला है और ये हर घर का हिस्सा बन गया था. दया, एसीपी प्रद्युमन या अभिजीत हो. हर किसी को लोगों ने भर-भरकर प्यार दिया है. ज्यादातर सेलेब्स को लोग उनके असली नाम नहीं बल्कि शो के नेम से जानते हैं. दया, अभिजीत और एसीपी प्रद्युमन लोगों के फेवरेट हैं. अब इस शो का दूसरा सीजन आया है और उसे भी बहुत पसंद किया जा रहा है. इसी बीच दया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक्सीडेंट का सीन है और एसीपी प्रद्युमन का नाम लेकर रोता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर फैंस चौंक गए हैं.

वायरल हुआ दया का वीडियो
वायरल वीडियो एक एक्सीडेंट का सीन है. ये सीन शूट होते हुए दिखाया गया है. सीन नें दिखाया गया है कि दया का एक्सीडेंट हो गया है. उसे बहुत चोट आई है और वो हिल भी नहीं पा रहा है. उसके आस-पास आग भी है. उसके बाद धीरे-धीरे उठने की कोशिश करता है और उसके बाद वो एसीपी सर चिल्लाते हुए रोने लगता है. अब शो में क्या ट्विस्ट आने वाला है वो तो एपिसोड के ऑन एयर होने के बाद ही पता चलने वाला है. मगर इस वीडियो ने लोगों में और इंटरेस्ट जगा दिया है.

फैंस ने किए कमेंट
दया के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- एक्टिंग लेवल दया सर. दूसरे ने लिखा- क्या हुआ. एक ने लिखा- एसीपी प्रद्युम्न सर कब वापस आएंगे... बिखरी हुई सी.आई.डी. अच्छी नहीं लग रही है. बता दें सीआईडी 2 में अभी तक एसीपी प्रद्युमन को नहीं दिखाया गया था. शो में पार्थ समथान नजर आ रहे थे. अब रिपोर्टस के मुताबिक शो से पार्थ जाने वाले हैं और एसीपी प्रद्युमन की एंट्री होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com