विज्ञापन

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा ने बेटी जियाना के साथ नए घर में किया गृहप्रवेश, वीडियो देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन

बीकानेर में रह रहीं एक्ट्रेस चारू असोपा ने बेटी के साथ नए घर में गृहप्रवेश किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा ने बेटी जियाना के साथ नए घर में किया गृहप्रवेश, वीडियो देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन
चारू असोपा ने नए घर की दिखाई झलक
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ चारू असोपा इन दिनों चर्चा में हैं. वह मुंबई छोड़कर बेटी जियाना के साथ बीकानेर अपने होमटाउन शिफ्ट हो गई हैं. वहीं अपने व्लॉग में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने राजस्थान में नया घर खरीदा है. हाल ही में चारू असोपा ने खुलासा किया था कि उन्होंने मुंबई में महंगे रहन सहन के कारण राजस्थान शिफ्ट होने का फैसला लिया था क्योंकि 1 से डेढ़ लाख का खर्चा मुंबई में उन्हें झेलना पड़ रहा था. इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नए घर में गृहप्रवेश करती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो में राजस्थान के बीकानेर में खरीदे गए नए घर में बेटी जियाना के साथ चारू असोपा गृहप्रवेश करती हैं और रस्में निभाती हुई नजर आ रही हैं. जहां जियाना ब्लू कलर की एथनिक ड्रेस में हैं तो वहीं एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल सूट में देखा जा सकता है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में रखा, नन्हे कदमों के साथ गृहप्रवेश. इस वीडियो पर फैंस एक्ट्रेस को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हुई थी, जिसमें वह एक्ट्रेस शॉपिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इस पर लोगों ने कहा था, ये तो गरीब है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, पहली बात मैंने कभी नहीं बोला के मैं गरीब हूं. भगवान की कृपा से मैं अच्छे से मैनेज कर रही हैं. मैं सहानूभूति नहीं चाहती. मैंने होश में टीवी से ब्रेक लेने का फैसला किया है. यह मेरा फैसला है. 

आगे एक्ट्रेस ने कहा, बजट फ्रेंडली घर लेना आसान नहीं है. बजट में रहना है और अच्छा भी बनाना है. जब आपके पास बहुत पैसा होता है तो कुछ भी चुन सकते हैं. लेकिन बजट के साथ हर एक फैसला सोच समझकर लेना पड़ता है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने घर के लिए लोन लिया है. उन्होंने कहा कि ईएमआई अपने घर के लिए देना किराया देने से अच्छा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: