
Bigg Boss Season 19: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत जल्द ही होने वाली है. सलमान खान के इस शो को लेकर हर साल दर्शक काफी एक्साइटेड रहते हैं. बिग बॉस के हर सीजन में कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है. इस बार भी सलमान खान के इस शो में एक अनोखा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. दरअसल यह शो पहले टीवी पर नहीं, बल्कि जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगा. 30 अगस्त 2025 से शुरू होने वाला यह सीजन पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगा, और 90 मिनट बाद कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा. यह बिग बॉस के इतिहास में पहली बार है जब शो डिजिटल-फर्स्ट होगा.
इस बार शो का थीम ‘रीवाइंड' है, जो पुराने सीजनों की यादें ताजा करेगा. मेकर्स पुराने ट्विस्ट्स जैसे सीक्रेट रूम को वापस ला रहे हैं. साथ ही, दर्शकों को कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का मौका मिलेगा, जबकि घरवाले एविक्शन का फैसला करेंगे. यह नया फॉर्मेट दर्शकों को और रोमांचित करेगा. सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी करेंगे. प्रोमो शूटिंग शुरू हो चुकी है, और शो का पहला प्रोमो जुलाई के अंत में रिलीज हो सकता है. इस सीजन में 15 कंटेस्टेंट्स होंगे, और बाद में 3-5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी आएंगी.
चर्चा है कि राम कपूर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, और हैदराबादी किरक खाला जैसे नाम शामिल हो सकते हैं. हालांकि, डेजी शाह और जरीन खान ने शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. यह सीजन करीब साढ़े पांच महीने तक चलेगा, जो बिग बॉस का अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा. शो में ड्रामा, टास्क और सरप्राइजेज की भरमार होगी. बिग बॉस 19 का यह नया अंदाज फैंस को जरूर पसंद आएगा. क्या आप इस सीजन के लिए उत्साहित हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं