बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार के एपिसोड में बसीर अली और नेहल चुड़ासामा के इविक्ट होने की खबरें हैं. लेकिन अब एक और अपडेट सामने आया है, जो बिग बॉस 19 के आने वाले नॉमिनेशन को लेकर है. दरअसल, जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते 3 कंटेस्टेंट को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट हो गया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह किसी ट्विस्ट या टास्क के कारण नहीं बल्कि एक गलती की वजह से हुआ है, जो कि अशनूर कौर और अभिषेक बजाज ने की थी.
बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन पर हुआ बवाल
बिग बॉस तक के मुताबिक, इविक्शन के बाद बिग बॉस के आगाह करने के बावजूद अभिषेक और अशनूर पूल के किनारे बिना माइक के बात करते हुए पाए गए. वहीं उन्होंने वॉर्निंग को इग्नोर किया, जिसकी क्लिप घरवालों को दिखाई गई और उनसे गलती पर फैसला लेने के लिए कहा गया कि उन दोनों को नॉमिनेट किया जाएगा. लेकिन आखिरी फैसला घरवालों के हाथ में होगा.
Nominated Contestants for this week
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 25, 2025
☆ Kunickka Sadanand
☆ Neelam Giri
☆ Malti Chahar
☆ Shehbaz Badesha
☆ Tanya Mittal
☆ Amaal Mallik
☆ Pranit More
☆ Farrhana Bhatt
☆ Gaurav Khanna
Comments - Who will EVICT?
3 को छोड़कर पूरा घर हुआ इस हफ्ते नॉमिनेट
हालांकि इस पर कंटेस्टेंट फैसला नहीं ले पाए, जिसके बाद बिग बॉस ने कैप्टन मृदुल से उनकी राय मांगी. लेकिन मृदुल ने कहा कि वह एक और चांस डिजर्व करते हैं. इसके चलते बिग बॉस ने फैसला लेते हुए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और मृदुल तिवारी को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया. इतना ही नहीं 60 प्रतिशत राशन बिग बॉस ने बतौर सजा काट दिया.
🚨 BIGG BOSS 19 UPDATES
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 25, 2025
☆ After eviction, Abhishek & Ashnoor were caught talking near the pool without their mics.
☆ Bigg Boss made multiple announcements, but both ignored them!
☆ The footage was shown to the entire house, and everyone agreed it was their mistake
☆ Bigg…
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के ये हैं नाम
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, मालती चाहर, शहबाज बादेशा, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना नॉमिनेट हुए हैं. इसके चलते फैंस का कहना है कि इस हफ्ते नीलम गिरी या शाहबाज बादेशा में से कोई एक इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं