बिग बॉस 16 में आए दिन लड़ाइयां होती दिख रही है. जहां अर्चना गौतम की टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी से दुश्मनी बढ़ रही है तो वहीं अब उसे अंकित गुप्ता का शो में रहना भी खल रहा है, जिसके चलते वह बीते एपिसोड में अंकित को प्रियंका का कंधा बताते हुए रोती दिखी थी. लेकिन अपकमिंग नॉमिनेशन टास्क में अर्चना, अंकित और प्रियंका पर अपना गुस्सा दिखाते हुए वार करेगी. इतना ही नहीं उसका साथ शिव ठाकरे, निमृत आहलूवालिया और एमसी स्टैन देते हुए नजर आएंगे.
अंकित को प्रियंका की कमजोरी बताएंगे घरवाले
Promo 💫
— ᴸᴵᵀᵀˢˢˢ (@bb16_lf_updates) December 19, 2022
Nomination task #BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/CuHfjqzA82
कुछ घंटे पहले ही शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें नॉमिनेशन टास्क होता दिख रहा है. दरअसल, कैप्टंसी के बाद नॉमिनेशन टास्क होगा, जिसमें अर्चना के अलावा शिव, निमृत और एमसी स्टैन समेत सभी घरवाले अंकित गुप्ता को प्रियंका का कंधा बताकर शो से एलिमनेट करने की बात कहेंगे. वहीं इस मिड वीक एलिमनेशन में एक शख्स घर से बेघर हो जाएगा, जिसके चलते शो में हंगामा देखने को मिलेगा.
INSECURITY LEVEL 😂😂😂
— 𝐒𝐡𝐢𝐯 𝐓𝐡𝐚𝐤𝐚𝐫𝐞 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 🦁 (@ShivThakareTM) December 19, 2022
Our tiger @ShivThakare9 is KING MAKER,
he is the most loved contestant of show.
He will be winning the TROPHY, doesn't care about nominations 😂✅
ROYAL KING SHIV THAKARE#ShivThakare #ShivKiSena #ShivSquad#BiggBoss16 pic.twitter.com/Sq0lo1ntGO
स्टैन और शालीन के बीच आएगी हाथापाई की नौबत
#MCStan𓃵 destroyed tina dutta 😂#BiggBoss16 pic.twitter.com/3Jk2Tex5Ge
— Kamran Qureshi (@imqureshi_14) December 19, 2022
नॉमिनेशन टास्क में ही टीना दत्ता के कारण एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच लड़ाई होगी. वीडियो में एमसी स्टैन, टीना को नॉमिनेट कर देता है, जिसके बाद दोनों के बीच बहस होती है और वह एक दूसरे को भला बुरा कहते हैं. वहीं इस लड़ाई में शालीन भनोट आ जाते हैं, जिसके कारण दोनों एक-दूसरे पर बरसते हैं. यहां तक की नौबत यहां तक पहुंच जाती है कि दोनों मारने पीटने पर आ जाते हैं.
Thatak Thatak The🤣🤣🤣
— Tipsy (@tedhibaat1) December 19, 2022
Tuna when u don't hav value in ur words u need to raise ur VOICE bt that doesn't make u strong #SumbulTouqeerKhan 's
Thatak Thatak The is
"SAU SUNAR KI EK LUHAR KI"
🤣🤣🤣🤣🤣#BiggBoss16pic.twitter.com/yJVUxGV7dU
बता दें, टीना दत्ता के कारण एक बार पहले भी एमसी स्टैन और शालनी भनोट के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें स्टैन को जहां होस्ट सलमान खान से फटकार पड़ी थी. वहीं शालीन ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया था, क्योंकि टीना दत्ता ने दोनों की गलती कहते हुए मामला दबा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं