 
                                            सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने पर सृष्टि रोडे का डांस
                                                                                                                        - 'बिग बॉस 12' में सृष्टि रोड़े
- वायरल वीडियो में सपना चौधरी के गाने पर थिरकीं सृष्टि
- मंगेतर के साथ सृष्टि ने पार्टी में लगाए जमकर ठुमके
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 12 (BB12)' का शुभारंभ हो चुका है और यह अपने विचित्र कंटेस्टेंट की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. सेलेब्स के अलावा इस नए सीजन में आम जनता की एंट्री हुई और ये सभी बिग बॉस के आलीशान घर में कैद हो चुके हैं. टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) सीजन 12 में अपनी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आएंगी. 26 वर्षीय सृष्टि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है, जिसमें वह हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पॉपुलर गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जमकर थिरक रही हैं.
सपना चौधरी ने रैंप पर बिखेरे जलवे, इन अदाओं के साथ की कैटवॉक, Video हुआ वायरल
सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) ने यह वीडियो कुछ हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर जारी किया था. बिग बॉस के घर पर कैद हो चुकी सृष्टि का यह वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैन क्लब द्वारा शेयर किया जा रहा है. वीडियो किसी पार्टी का मालूम पड़ता है, जिसमें सृष्टि अपने मंगेतर मनीष नागदेव के साथ जमकर थिरक रही हैं.
देखें, वीडियो...
मालूम हो कि, 'बिग बॉस' के ग्रैंड प्रिमियर एपिसोड में सृष्टि ने सलमान खान के साथ दर्शकों को अपनी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से इंप्रैस किया था. सृष्टि ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक के साथ फिल्म 'स्त्री' के गाने 'कमरिया' पर डांस किया.
 
बता दें, सृष्टि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो 'ये इश्क हाय' के जरिए की थी. वह 'छोटी बहू', 'शोभा सोमनाथ की', 'हैलो प्रतिभा', 'चलती का नाम गाड़ी...' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
                                                                        
                                    
                                सपना चौधरी ने रैंप पर बिखेरे जलवे, इन अदाओं के साथ की कैटवॉक, Video हुआ वायरल
सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) ने यह वीडियो कुछ हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर जारी किया था. बिग बॉस के घर पर कैद हो चुकी सृष्टि का यह वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैन क्लब द्वारा शेयर किया जा रहा है. वीडियो किसी पार्टी का मालूम पड़ता है, जिसमें सृष्टि अपने मंगेतर मनीष नागदेव के साथ जमकर थिरक रही हैं.
देखें, वीडियो...
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा ने की है तीन शादियां, लव पार्टनर को देख सलमान खान से दर्शक तक रह गए हैरान
मालूम हो कि, 'बिग बॉस' के ग्रैंड प्रिमियर एपिसोड में सृष्टि ने सलमान खान के साथ दर्शकों को अपनी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से इंप्रैस किया था. सृष्टि ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक के साथ फिल्म 'स्त्री' के गाने 'कमरिया' पर डांस किया.
Video: प्रियंका चोपड़ा ने हजारों की भीड़ में किया निक जोनास को किस, ऐसे मनाया जन्मदिन का जश्न
बता दें, सृष्टि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो 'ये इश्क हाय' के जरिए की थी. वह 'छोटी बहू', 'शोभा सोमनाथ की', 'हैलो प्रतिभा', 'चलती का नाम गाड़ी...' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
