
Bigg Boss 12: घर में रंगीला राजकुमार बने अनूप जलोटा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनूप जलोटा बने रंगीला राजकुमार
घर की लड़कियां बनी रानियां
यूं हुआ कैप्टनसी का टास्क
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर-उर्वशी की साफ-सफाई पर उठा सवाल, रो-रोकर बताया अपना हाल
हालांकि चौथे दिन दिनभर थकान भरा रहा, लेकिन शाम में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसका किसी को अंदाजा नहीं था. घर के पहले कप्तान बनाने के लिए बिग बॉस ने 'राजा की दुविधा' टास्क आयोजित किया. इस टास्क में अनूप जलोटा एक 'रंगीला राजकुमार' बने.
'बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस' में टास्क कंप्लीट न करने की वजह से सारा ठीकरा लड़कों के ऊपर जड़ दिया गया और बिग बॉस ने घर के सभी लड़कों को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर देते हैं. बाकी बची लड़कियां सबा-सोमी, कृति-रोशमी, नेहा, श्रृष्टि और दीपिका इस टास्क में अनूप जलोटा की रानियां बनीं.
.@anupjalota gets to be the 'Raj Kumar' of the house in the next task of #BB12! Tune in tonight at 9 PM for all the entertainment. #BiggBoss12 pic.twitter.com/0QL5SpDX5O
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 20, 2018
Bigg Boss 12: अंधेरा होते ही घर पर मोबाइल चलाते दिखे श्रीसंत! वीडियो हुआ वायरल
टास्क में रानियों को इंटरटेन करके रंगीला राजकुमार से गुलाब इकठ्ठे करने होंगे. जिसके पास सबसे ज्यादा गुलाब होंगे वह इस हफ्ते का कप्तान बन जाएगा. इंटरटेनमेंट में डांस, सिंगिंग, कुकिंग के जरिए गुलाब का फूल कमाया जा सकता है. दीपिका ने जहां 'दिल चीज क्या है' पर परफॉर्म किया तो वहीं कृति ने 'जब प्यार किया तो डरना क्या' पर परफॉर्म किया.
इतना ही नहीं घर के लड़कों में करनवीर बोहरा ने भी अपने कथक के जरिए राजकुमार को इंटरटेन किया, जबकि रोमिल ने रैप सॉन्ग किया. वहीं श्रीसंत ने उनके लिए भजन गाया. आखिर में शिवाशीष और श्रीसंत के बीच एक बहस भी हो जाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं