विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2018

Bigg Boss 12: सलमान खान ने बिग बॉस लॉन्च पर Boat से मारी एंट्री, इन कंटेस्टेंट्स का होगा मुकाबला

Bigg Boss 12: बिग बॉस के तहलके लिए तैयार हो जाएं. सलमान खान ने गोवा में बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के रहस्य पर से परदा उठा दिया है. सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बोट पर सवार होकर एंट्री मारी.

Bigg Boss 12: सलमान खान ने बिग बॉस लॉन्च पर Boat से मारी एंट्री, इन कंटेस्टेंट्स का होगा मुकाबला
Bigg Boss 12: सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में 'बिग बॉस 12' का आगाज किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
16 सितंबर को लॉन्च होगा
नजर आएंगी विचित्र जोड़ियां
नाव पर सवार होकर पहुंचे
नई दिल्ली: बिग बॉस के तहलके लिए तैयार हो जाएं. सलमान खान (Salman Khan) ने गोवा में बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के रहस्य पर से परदा उठा दिया है. सलमान खान ने बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बोट पर सवार होकर एंट्री मारी और वहां मौजूद अपने फैन्स को हैरत में डाल दिया. सलमान खान बहुत ही शानदार अंदाज में इस इवेंट में नजर आए और उन्होंने प्रेस के सवालों के जवाब भी भरपूर मस्ती कै साथ दिए. सलमान खान ने बिग बॉस में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में भी जानकारी दी और जब उनकी फीस के बारे में कलर्स चैनल से पूछा गया तो वे इस सवाल से बहुत ही सफाई से कन्नी भी काट गए. 

KBC 10: हॉट सीट पर बैठने वाले सोमेश यादव से आज यह सवाल पूछेंगे अमिताभ बच्चन, जानें जवाब...
 
 

A post shared by Deltin Life (@deltin_life) on


डांसिंग अंकल डब्बू ने 'कमरिया' पर खूब मटकाई कमर, गोविंदा स्टाइल में दिखाया गरबा- Video हुआ वायरल

बिग बॉस 12 की पहली जोड़ी का ऐलान सलमान खान कर चुके हैं. बिग बॉस 12 में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया नजर आएंगे. अभी तक बिग बॉस में कई लोगों के आने की चर्चा चल रही थी लेकिन अब ये साफ हो गया है कि कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति के साथ घर में आ रही हैं. अकसर देखा गया है कि घर से बाहर ठहाके लगाने वाले लोग घर के अंदर आते ही अलग चेहरा दिखाते हैं. देखना यह है कि भारती सिंह किस रूप में पेश आएंगी.

अबराम नहीं फोड़ पाए दही-हांडी तो पापा शाहरुख खान को खुद उतरना पड़ा मैदान में- देखें Video
 

Video: खेसारी लाल यादव ने 'सोन चिरैया' मधु शर्मा संग इश्क के देखे ख्वाब, धमाल केमिस्ट्री हुई वायरल

वैसे बिग बॉस 12 काफी धमाकेदार रहने वाला है क्योंकि इस बार विचित्र जोड़ियों का कॉन्सेप्ट है. बिग बॉस 16 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.

तैमूर-सैफ के साथ मालदीव में यूं चिल करती दिखीं करीना कपूर, कुणाल-सोहा संग इनाया भी मौजूद- देखें Photo
 
 

A post shared (@beingsamimkhan) on


बिग बॉस 12 हर सोमवार से शुक्रवार रात को 10:30 बजे आएगा और शनिवार-रविवार ये रात नौ बजे आएगा. जिसमें घर के सदस्यों क्लास लगना तय है.  

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: