
सलमान खान.
नई दिल्ली:
शनिवार रात वीकएंड का वार में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. पूरे एपिसोड का हाई लाइट प्वाइंट बेशक विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई रही. घर के अंदर दोनों ने एक-दूसरे का जीना हराम कर रखा है. शुरुआत से ही इनके बीच झगड़ा होता रहा है. दोनों ने एक-दूसरे को ताने मार-मारकर इरिटेट किया. शिल्पा की वजह से परेशान होकर विकास गुप्ता घर से भागने पर भी मजबूर हो गए थे. सलमान ने एपिसोड में शिल्पा-विकास के रिश्ते को अपनी शादी से जोड़ दिया.
पढ़ें: Bigg Boss 11: क्या टीआरपी की खातिर शिल्पा शिंदे के आगे सलमान खान ने डाले हथियार?
आगामी 27 दिसंबर को सलमान खान 52 साल के हो जाएंगे. सलमान की गिनती देश के टॉप बैचलर में की जाती है. शिल्पा-विकास की नोक-झोंक को देखते हुए सलमान खान ने कहा कि यदि ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाएंगे और इनकी लव-स्टोरी सफल होती है तो उनको भी प्यार में विश्वास हो जाएगा और वो शादी के बारे में सोच सकते हैं.
सलमान ने इन दोनों की नोक-झोंक को क्यूट बताया है. सलमान कहते हैं कि मुझे लगता है कि मेरी शादी हो जाएगी, लेकिन जब भी मैं आप दोनों को देखता हूं तो सोचता हूं कि लाइफ में कभी नहीं होगी, कोई चाइंस ही नहीं है. लेकिन यदि आप दोनों शादी कर लें और आपकी सक्सेसफुल हो जाए फिर शायद मैं भी कर लूं. बात को कांटते हुए शिल्पा कहती हैं कि बस हो गया. आखिर में सलमान बोलते हैं कि आप दोनों की वजह से मैं अपनी शादी कुछ और साल टाल सकता हूं.
शिल्पा के साथ रिलेशनशिप पर एपिसोड में सलमान, विकास को समझाते हुए कहते हैं कि उन्हें बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह एक गेम है और आखिर में वो एक मजबूत इंसान के तौर पर उभरेंगे. जिसपर विकास कहते हैं कि मुझे दूसरे के एक्शन से डर नहीं लगता बल्कि अपने रिएक्शन से लगता है. सलमान कहते हैं कि घर से भागने की उनकी कोशिशें कायरता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: Bigg Boss 11: क्या टीआरपी की खातिर शिल्पा शिंदे के आगे सलमान खान ने डाले हथियार?
आगामी 27 दिसंबर को सलमान खान 52 साल के हो जाएंगे. सलमान की गिनती देश के टॉप बैचलर में की जाती है. शिल्पा-विकास की नोक-झोंक को देखते हुए सलमान खान ने कहा कि यदि ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाएंगे और इनकी लव-स्टोरी सफल होती है तो उनको भी प्यार में विश्वास हो जाएगा और वो शादी के बारे में सोच सकते हैं.
पढ़ें: Bigg Boss 11 : शिल्पा शिंदे के खिलाफ Twitter पर बोले ये टीवी एक्टर, मानवता की सारी हदें पार कीThe spotlight is on @lostboy54 as his patience gets tested by Shilpa Shinde. What will he do? Find out at 10.30pm! #BB11 pic.twitter.com/guHytQIdqz
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 3, 2017
सलमान ने इन दोनों की नोक-झोंक को क्यूट बताया है. सलमान कहते हैं कि मुझे लगता है कि मेरी शादी हो जाएगी, लेकिन जब भी मैं आप दोनों को देखता हूं तो सोचता हूं कि लाइफ में कभी नहीं होगी, कोई चाइंस ही नहीं है. लेकिन यदि आप दोनों शादी कर लें और आपकी सक्सेसफुल हो जाए फिर शायद मैं भी कर लूं. बात को कांटते हुए शिल्पा कहती हैं कि बस हो गया. आखिर में सलमान बोलते हैं कि आप दोनों की वजह से मैं अपनी शादी कुछ और साल टाल सकता हूं.
पढ़ें: Bigg Boss 11 : कैप्टेन बनने के लिए पुनीश ने पतलून में ही कर दिया ये काम....@beingsalmankhan gives his verdict on Vikas vs Shilpa! Tune in at 9pm to find out what it is. #WeekendKaVaar pic.twitter.com/eShydyMkB9
— COLORS (@ColorsTV) November 4, 2017
शिल्पा के साथ रिलेशनशिप पर एपिसोड में सलमान, विकास को समझाते हुए कहते हैं कि उन्हें बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह एक गेम है और आखिर में वो एक मजबूत इंसान के तौर पर उभरेंगे. जिसपर विकास कहते हैं कि मुझे दूसरे के एक्शन से डर नहीं लगता बल्कि अपने रिएक्शन से लगता है. सलमान कहते हैं कि घर से भागने की उनकी कोशिशें कायरता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं