हिना खान.
नई दिल्ली:
टीवी एक्ट्रेस हिना खान को बिग बॉस सीजन 11 की सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट माना जा रहा है. अपने स्टाइल स्टेंटमेंट की वजह से अक्सर हिना चर्चा का विषय बनती हैं. हर रोज नए आउटफिट के साथ स्टाइल आइकॉन का टाइटल अपने नाम करने वाली हिना खान पर एक डिजाइनर ने मांगे हुए कपड़े पहनने का आरोप लगाया है. डिजाइनर का कहना हैं कि हिना खान बिग बॉस पर रोज मांगे हुए कपड़े पहनकर नजर आ रही हैं.
खुल गया राज, इसलिए नाइटी पहनती हैं Bigg Boss 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान
टीवी सीरियल के लिए कपड़े डिजाइन करने वाली नीरुशा निखत ने ट्विटर के जरिए हिना खान के स्टाइल स्टेंटमेंट पर सवाल उठाए हैं. हाल ही में रोहन मेहरा ने हिना को स्टाइल आइकॉन कहा था. उन्हें जवाब देते हुए नीरुशा ने लिखा, "मेरे प्रिय रोहन, हिना खान और स्टाइल आइकॉन. 150 नाइट सूट, 50 जोड़ी जूते, 100 ड्रेसेज वाह... तो मांग के तो कोई भी आइकॉन बन जाएगा. शुक्र है मैंने उन्हें अपने कपड़े नहीं दिए, जिंदगी भर इसका मलाल रहेगा. (हंसते हुए)"
Bigg Boss 11: हिना खान के पीछे पड़ा अनुष्का शर्मा का 'भाई', डाली ऐसी फोटो कि हो गईं बदनाम
मालूम हो कि हाल ही में रोहन मेहरा बिग बॉस के घर गए थे. इस दौरान अपनी ऑनस्क्रीन मां हिना खान की तारीफ में रोहन ने कहा था कि वह स्टाइल आइकॉन बन गई हैं. इसी बात को लेकर नीरुखा ने हिना का मजाक उड़ाया है.
अपने ट्विट के साथ नीरुखा ने हिना खान की स्टाइलिश का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें वे हिना के लिए कपड़े मांग रही हैं. इसके मुताबिक, शो में एंट्री लेने से पहले हिना खान की स्टाइलिस्ट ने कई डिजाइनर्स को मैसेज करके उनके लिए कपड़ों की रिटर्न बेसिस पर मांग की थी. यह मैसेज नीरुशा को भी आया था, लेकिन उन्होंने अपने कपड़े देने से साफ इनकार कर दिया.
Bigg Boss 11: जनरल नॉलेज में आलिया भट्ट से भी आगे निकल गईं ड्रामा क्वीन हिना खान, कर दी ये गलती
खैर, नीरुशा की इस बात में कितनी सच्चाई है इसका हमें पता नहीं. लेकिन हिना की स्टाइलिस्ट हेमलता परिवाल रोजाना उनके द्वारा पहने गए डिजाइनर आउटफिट्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं.
हर दिन हिना किस डिजाइनर की ड्रेस और ज्वैलरी पहनती हैं, इसकी जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जाती हैं. बता दें, हिना खान को असली पॉपुलैरिटी टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए मिली है.
VIDEO: करीना कपूर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
खुल गया राज, इसलिए नाइटी पहनती हैं Bigg Boss 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान
टीवी सीरियल के लिए कपड़े डिजाइन करने वाली नीरुशा निखत ने ट्विटर के जरिए हिना खान के स्टाइल स्टेंटमेंट पर सवाल उठाए हैं. हाल ही में रोहन मेहरा ने हिना को स्टाइल आइकॉन कहा था. उन्हें जवाब देते हुए नीरुशा ने लिखा, "मेरे प्रिय रोहन, हिना खान और स्टाइल आइकॉन. 150 नाइट सूट, 50 जोड़ी जूते, 100 ड्रेसेज वाह... तो मांग के तो कोई भी आइकॉन बन जाएगा. शुक्र है मैंने उन्हें अपने कपड़े नहीं दिए, जिंदगी भर इसका मलाल रहेगा. (हंसते हुए)"
My dear @rohan4747 @eyehinakhan style icon 150 night suit 50 pair shoes 100 dresses wow ,, so maang maang ke to koi bhi icon ban jayega Thnks god I refused to give my stuff hence I wud have life time regret @BiggBoss @lostboy54 @iamkamyapunjabi @shilpashindee pic.twitter.com/WmBcdAITiR
— NEERUSHAA NIKHAT (@NNeerushaa) December 11, 2017
Bigg Boss 11: हिना खान के पीछे पड़ा अनुष्का शर्मा का 'भाई', डाली ऐसी फोटो कि हो गईं बदनाम
मालूम हो कि हाल ही में रोहन मेहरा बिग बॉस के घर गए थे. इस दौरान अपनी ऑनस्क्रीन मां हिना खान की तारीफ में रोहन ने कहा था कि वह स्टाइल आइकॉन बन गई हैं. इसी बात को लेकर नीरुखा ने हिना का मजाक उड़ाया है.
I don’t need to clarify this but for sake of truth I was traveling for ur information c when did he send me messages pic.twitter.com/hbKNBaHDFI
— NEERUSHAA NIKHAT (@NNeerushaa) December 11, 2017
अपने ट्विट के साथ नीरुखा ने हिना खान की स्टाइलिश का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें वे हिना के लिए कपड़े मांग रही हैं. इसके मुताबिक, शो में एंट्री लेने से पहले हिना खान की स्टाइलिस्ट ने कई डिजाइनर्स को मैसेज करके उनके लिए कपड़ों की रिटर्न बेसिस पर मांग की थी. यह मैसेज नीरुशा को भी आया था, लेकिन उन्होंने अपने कपड़े देने से साफ इनकार कर दिया.
Bigg Boss 11: जनरल नॉलेज में आलिया भट्ट से भी आगे निकल गईं ड्रामा क्वीन हिना खान, कर दी ये गलती
खैर, नीरुशा की इस बात में कितनी सच्चाई है इसका हमें पता नहीं. लेकिन हिना की स्टाइलिस्ट हेमलता परिवाल रोजाना उनके द्वारा पहने गए डिजाइनर आउटफिट्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं.
हर दिन हिना किस डिजाइनर की ड्रेस और ज्वैलरी पहनती हैं, इसकी जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जाती हैं. बता दें, हिना खान को असली पॉपुलैरिटी टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए मिली है.
VIDEO: करीना कपूर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं