
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिना को हराकर अर्शी बनेंगी घर की नई कप्तान!
मास्टरमाइंड विकास के प्लान से हितेन हिना को देंगे धोखा
प्रियांक और लव के बीच पहली बार होगी जबरदस्त लड़ाई
पढ़ें: Bigg Boss 11: शिल्पा और आकाश हुए नॉमिनेट, घर से बाहर नहीं सीक्रेट रूम में जाएंगे दोनों!
हिना ने हितेन को कहा विकास की दुम
सोशल मीडिया पर यूजर्स के हिना खान को काफी ज्यादा नापसंद किया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्यूअर्स के अनुसार हिना में घमंड और घर में लड़ाई कराने के लिए मुख्य कंटेस्टेंट मानी जा रहीं हैं. आज के एपिसोड में भी हिना खान कप्तानी के आखिरी दौर में पहुंचने के बाद बाहर होने के पर हितेन पर काफी ज्यादा भड़की. उन्होंने तो हितेन को विकास की दुम तक कह डाला. हिना ने गुस्से में हितेन को पहली बार कहा कि विका के दुम के पीछे चलता है.
बता दें कि ‘बीबी डे केयर’ के इस टास्क में हर कंटेस्टेंट को एक प्रैम मिला और उसमें एक कंटेस्टेंट के नाम की गुड़िया है. यही नहीं, समय-समय पर उन्हें पार्किंग स्पेस में गुड़िया रूपी अपने बच्चे को लेकर भागना होता है और जो कंटेस्टेंट पार्किंग में जगह बनाने में असफल रहेगा, वह गेम से बाहर हो जाएगा.

लव और प्रियांक के बीच हुआ जबरदस्त झगड़ा
बता दें कि बुधवार को बिग बॉस के घर में पहली बार लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के बीच बहस करते हुए देखेंगे. कैप्टन्सी बनने के टास्क में लव, प्रियांक और हिना आपस में बातचीत कर रहे थे. बीबी डे केयर टास्क में पासा पलटने का प्लान बनाने के चक्कर में आपस में भिड़ जाते हैं. लव प्रियांक से इसलिए भी गुस्से में हैं, क्योंकि नॉमिनेशन में प्रियांक ने लव को बचाने के लिए नाम नहीं लिया, जिससे उनके व्यवहार में बदलाव आया.
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं