विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2021

अर्जुन बिजलानी ने 'Urvashi Urvashi' सॉन्ग पर किया डांस, Video जमकर हो रहा वायरल

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijalni) ने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका लुक जबरदस्त लग रहा है.

अर्जुन बिजलानी ने 'Urvashi Urvashi' सॉन्ग पर किया डांस, Video जमकर हो रहा वायरल
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijalni) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijalni) टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijalni) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी चॉकलेट इमेज की वजह से भी काफी फेमस हैं. इसी के साथ अर्जुन को अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा जा सकता है. उनके डांस वीडियो को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijalni) ने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन  'Urvashi Urvashi' सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं.

जोरदार डांस करते आए नजर

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijalni) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके डांस स्टेप जबरदस्त लग रहे हैं. फैन्स भी उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijalni) के इस वीडियो पर अब तक 33 हजार लाइक मिल चुके हैं. वहीं उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'So cute, I love you , USA loves you', तो दूसरे फैन ने लिखा है 'You're superb'.

अर्जुन बिजलानी का करियर

बता दें, अर्जुन बिजलानी टीवी एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे एंकर भी हैं. वे डांस दीवाने को होस्ट करते हुए देखे जा चुके हैं. अर्जुन बिजलानी ने साल 2004 में बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कार्तिक से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसमें वे जेनिफर विंगेट के अपोजिट नजर आए थे. इसके बाद वे मिले जब हम तुम, परदेस में है मेरा दिल और नागिन जैसे सिरियल्स मे नजर आ चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com