बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ढेर सारे खुलासे किए थे. वह शो में पति विक्की जैन के साथ गई थीं. बिग बॉस 17 में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच विवाद भी देखने को मिला था. हालांकि एक्ट्रेस अब भी सुशांत सिंह राजपूत के बारे में खुलकर बात करने से बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं. अब अंकिता लोखंडे ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं.
ऐसे में अंकिता लोखंडे ने अंग्रेजी वेबसाइट जूम से बातचीत की. उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करने से कोई नहीं रोक सकता. अंकिता लोखंडे ने कहा, 'मुझे लगता है, मेरे लिए लोगों का नजरिया मायने नहीं रखता. किसी भी बात पर. चाहे वो विक्की और मेरा रिश्ता ही क्यों ना हो और लोग क्या कहते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं अपने दिल की गहराइयों से जानती हूं कि वहां क्या है, मैं हमेशा उन्हें (सुशांत को) सम्मान दूंगा.'
अंकिता लोखंडे ने कहा, 'अगर मैं किसी इंसान को जानती हूं और मुझे किसी से भी किसी की बात करनी है तो मुझे किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है. जिसको जो सोचना है वो सोच सकता है. मैं ऐसी ही हूं.' आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे के लड़ते हुए विक्की जैन ने कहा, 'सुशांत की डेथ के बाद सब संभालना बहुत मुश्किल था. मैं तुम्हारे साथ था. मैंने तुम्हें कभी उनके बारे में बात करने से नहीं रोका. तुम इंटरव्यू देना चाहती थीं और मैंने तुम्हारी इसमें मदद की. तुम्हे इंटरव्यू में क्या कहना चाहिए और सोशल मीडिया पर क्या लिखा जाए, सब कुछ. मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं. मैंने कभी किसी को तुमपर सवाल नहीं उठाने दिया लेकिन यहां मैं कुछ भी कर रहा हूं तो तुम लगातार हर चीज पर रिएक्ट कर रही हो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं