अभिनेत्री अनघा भोसले (Anagha Bhosale) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. अनघा टीवी सीरियल 'अनुपमा' में नंदिनी का किरदार निभाती हैं. इस सीरियल में उनके किरदार को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर खूब फेमस हैं. अनघा अकसर अपने डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. इसी बीच अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने अपना एक और वीडियो शेयर पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो 'तुमसे मिलके दिल का है जो हाल' सॉन्ग पर शानदार एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं.
अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में में वो सुष्मिता सेन की एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ उन्होंने फ्लिप करते हुए अपना लुक भी बदला है. पहले वो टीशर्ट में नजर आती हैं फिर फ्लिप करते हुए वो सूट में दिखाई देती है. फैन्स उनके इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Prettiest'. तो किसी ने लिखा है 'Looks like yami gautam'.
बता दें, अनघा भोसले ने 2020 में टीवी सीरियल 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने श्रद्धा का किरदार निभाया था. फिलहाल अनघा शो 'अनुपमा' में नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. इसी के साथ वो कई ब्रांड के लिए प्रिंट शूट भी करवा चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं