विज्ञापन

बिग बॉस में Amaal Mallik ये क्या कर बैठे, जो बिग बॉस से कहना पड़ा- ये क्लिप मेरी मम्मी को मत दिखाना

बिग बॉस 19 लेटेस्ट अपडेट्स: बिग बॉस हाउस में अमाल मलिक का खूब जलवा चल रहा है. वह कमाल का खेल रहे हैं और अब तो उन्हें बिग बॉस से कुछ ये गुजारिश भी करनी पड़ी है.

बिग बॉस में Amaal Mallik ये क्या कर बैठे, जो बिग बॉस से कहना पड़ा- ये क्लिप मेरी मम्मी को मत दिखाना
Bigg Boss 19 Latest Updates: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक
नई दिल्ली:

बिग बॉस के घर में हर दिन एक नया ड्रामा और हंसी-मजाक का माहौल देखने को मिलता है. इस बार कंटेस्टेंट अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने अपने अनोखे अंदाज से सभी का ध्यान खींचा. कैमरे के सामने बिग बॉस से बात करते हुए अमाल ने हंसते हुए खुलासा किया कि वह अब ड्रमस्टिक करी और सीताफल (कस्टर्ड ऐपल) खा रहे हैं. ये वो चीजें हैं जिन्हें वह कभी खाना पसंद नहीं करते थे. अमाल मलिक ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'बिग बॉस, ये क्लिप मेरी मम्मी को मत दिखाना, वरना वो मुझे जिंदगी भर ताने मारेंगी.'

अमाल मलिक का यह मजेदार कमेंट घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए भी हंसी का कारण बन गया. उन्होंने कैमरे की ओर देखकर चुटकी लेते हुए पूछा, 'वैसे बिग बॉस, आपने लंच किया कि नहीं?' यह सुनकर घर में ठहाके गूंज उठे. अमाल की इस बेफिक्र और हल्की-फुल्की बातचीत ने फैंस के बीच भी खूब सुर्खियां बटोरीं. सोशल मीडिया पर फैंस ने अमाल की इस मजेदार हरकत की तारीफ की और कईयों ने इसे सीजन का सबसे हल्का-फुल्का पल बताया.

Amaal Mallik Bigg Boss 19

बिग बॉस के घर में खाने को लेकर पहले भी कई बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन अमाल मलिक का यह खुलासा खासा अनोखा रहा. फैंस अब यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि क्या बिग बॉस इस सवाल का कोई जवाब देंगे या फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में चुप्पी साध लेंगे. अमाल की इस चुलबुले अंदाज ने निश्चित रूप से शो में एक नया रंग जोड़ा है. अब देखना यह है कि बिग बॉस के घर में अगला ट्विस्ट क्या होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com