दूरदर्शन के दौर में कई ऐसे सीरियल आए जिन्हें एक बार देखने के बाद बार-बार देखने को जी चाहता था. यही नहीं, इनके एपिसोड का हर हफ्ते बेसब्री से इंतजार रहता था. सिर्फ जेहन में यही बात रहती थी कि आगे क्या होगा. मन में यही रहता था कि एक बार देखा है, बार बार देखना है, बेशक इस लाइन को सुनकर आपको उस सीरियल का ध्यान आ गया होगा जिसमें एक राजा हर सुबह अपनी बीवी को कत्ल कर देता था. शायद यह इशारा आपके लिए काफी होगा. हम दूरदर्शन के दौर के 'अलिफ लैला' सीरियल की बात कर रहे हैं. यह सीरियल 1993 में आया था और 1997 तक चला था. इसके लगभग 143 एपिसोड दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित हुए थे. अब इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है.
अलिफ लैला सीरियल वन थाउसैंड ऐंड वन नाइट्स जिसे अरेबियन नाइट्स के नाम से भी जाना जाता है, किताब पर आधारित है. जिसमें एक राजा होता है. जिसे उसकी पत्नी ने धोखा दिया था. जिसके बाद उसे लगता है कि दुनिया की हर औरत बेवफा है. वह हर रोज शादी करता है, और शादी की अगली सुबह पत्नी को कत्ल करवा देता. एक फिर एक बार वजीर की बेटी से शादी करता है. लेकिन वह होशियार होती है और हर रात एक कहानी सुनाती है. इसे ऐसे मोड़ पर छोड़ती है, राजा उससे जानने के लिए उत्सुक रहता है. इस तरह कहानी आगे बढ़ती है. दिलचस्प कहानियां और किस्से अलिफ लैला में देखने को मिले थे जो अपने आम में काफी दिलचस्प थे. रहस्य और रोमांच जगाते थे.
दिलचस्प यह कि दूरदर्शन पर रामायण जैसा शानदार धारावाहिक देने वाले रामानंद सागर ने ही इसका भी निर्माण किया था. इस शो का स्क्रीनप्ले उन्होंने ही लिखा था, जबकि डायरेक्शन आनंद सागर, प्रेम सागर और मोती सागर का था. इसका म्यूजिक रविंद्र जैन ने दिया था. इस तरह यह दूरदर्शन के यादगार सीरियल्स में से एक रहा है.
कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं