
Manmarziyaan Movie Review: तापसी पन्नू और विक्की कौशल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लव ट्रायंगल में फंसे अभिषेक
विक्की-तापसी ने की 'मनमर्जियां'
सिनेमाघरों में हुई रिलीज
अभिषेक बच्चन का मास्टरस्ट्रोक, विकी कौशल और तापसी की खट्टी-मीठी लव स्टोरी
कैसी है फिल्म-
मनमर्जिया फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म की कहानी में रोमांस, ड्रामा, सस्पेंस और कॉमिक टाइमिंग का शानदार छौंक लगाया है. फर्स्ट हाफ में फिल्म की कहानी आपको बांधे रखेगी. तापसी पन्नू व विक्की कौशल का बोल्ड और जुदा अंदाज दर्शकों को ज्यादा आकर्षिक करेगी, लेकिन अभिषेक बच्चन की एंट्री के बाद विक्की का किरदार कमजोर दिखने लगती है. इंटरवेल के बाद विक्की कौशल बेहद कम ही दिखाई पड़ते हैं, जबकि अभिषेक को लीड एक्टर के तौर पर ज्यादा स्पेस मिला. दो साल के ब्रेक के बाद लौंटे अभिषेक अपने पुराने अंदाज में ही दिखाई दिये. अभिषेक से इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, लेकिन अनुराग कश्यप ने जो रोल चुना उसमें वह फिट भी हुए. विक्की कौशल 'संजू' फिल्म के 'कमली' की तरह 'मनमर्जियां' में भी अपने किरदार को बखूबी निभाया. वहीं बात करें तापसी पन्नू की तो वह अपने बोल्ड किरदार से प्रभावित करने में सफल रहीं.
आराध्या बच्चन ने पापा अभिषेक बच्चन को किया सरप्राइज, जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
क्या है खास-
फिल्म के लगभग सभी गाने पंजाबी हैं, जो कहीं भी बोर नहीं करते. बैकग्राउंड स्कोर की बात करें तो स्टोरी के साथ चल रही धुन हर बार आकर्षित करेगी. अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म में एक वुमन कपल डांसर को साथ में लेकर चले हैं, जो फिल्म के दौरान बीच-बीच में आकर इमोशन को जोड़ने का काम करेगी.
देखें ट्रेलर-
क्यों देखें फिल्म-
अगर आप अनुराग कश्यप की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इसे एक बार देखा जा सकता है. कुल मिलाकर फिल्म में भरपूर मसाला है और लव स्टोरी फिल्म पसंद करने वाले दशर्कों को निराश नहीं करेगी.
स्टार कास्ट: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, विक्की कौशल
डायरेक्टर: अनुराग कश्यप
म्यूजिक: अमित त्रिवेदी
रेटिंग: 3 स्टार
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं