विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2021

'52 गज का दामन' गाने वाली सिंगर Renuka Panwar के 'हरियाणवी बीट' सॉन्ग की धूम, देखें Video

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Haryanvi Singer Renuka Panwar) इन दिनों म्यूजिक वर्ल्ड में छाई हुई हैं. रेणुका पंवार एक के बाद एक सॉन्ग रिलीज कर रही हैं, और उनके सॉन्ग्स पॉपुलर भी हो रहे हैं. उनके 'हरियाणवी बीट (Haryanvi Beat)' सॉन्ग ने धूम मचा दी है.

'52 गज का दामन' गाने वाली सिंगर Renuka Panwar के 'हरियाणवी बीट' सॉन्ग की धूम, देखें Video
रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के 'हरियाणवी बीट (Haryanvi Beat)' सॉन्ग की धूम
नई दिल्ली:

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Haryanvi Singer Renuka Panwar) इन दिनों म्यूजिक वर्ल्ड में छाई हुई हैं. रेणुका पंवार एक के बाद एक सॉन्ग रिलीज कर रही हैं, और उनके सॉन्ग्स पॉपुलर भी हो रहे हैं. '52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)' और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ 'चटक मटक (Chatak Matak)' जैसे सुपरहिट सॉन्ग देने के बाद वह एकदम देसी अंदाज लेकिन विदेशी स्टाइल वाला गाना लेकर आई हैं. 'हरियाणवी बीट (Haryanvi Beat)' सॉन्ग में रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का अंदाज एकदम अलग है और उनका सॉन्ग भी पिछले गानों से कुछ जुदा है. 

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के 'हरियाणवी बीट (Haryanvi Beat)' सॉन्ग में उनके साथ सिंगर दिलेर खड़किया भी हैं. इस सॉन्ग के लिरिक्स रेणुका पंवार ने ही लिखे हैं और इसका म्यूजिक अमन जाजी का है. इस तरह रेणुका पंवार अपने शब्दों से फैन्स के दिलों में दस्तक देने में कामयाब रही हैं. पहली जनवरी को रिलीज हुए इस सॉन्ग को अभी तक 59 लाख बार देखा जा चुका है.

बता दें कि हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) जल्द ही एक बड़ा धमाल करने जा रही हैं. वह कंपोजर बी प्राक (B Praak) के साथ नजर आएंगी. इसका ऐलान रेणुका पंवार अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कर चुकी हैं और उन्होंने फैन्स से बड़े सरप्राइज का भी वादा किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com