विज्ञापन

Yearender 2018: बॉलीवुड सितारे जो इस साल दुनिया को कह गए अलविदा

साल 2018 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे दुनिया को अलविदा कह गए या यूं कहें कि इस साल बॉलीवुड ने अपने कई चमकते सितारों को खो दिया. कुछ सितारों की अचानक हुई मौत ने पूरे बॉलीवुड को ही नहीं, देश को भी हिलाकर रख दिया. इतना ही नहीं इन सितारों में कई नाम ऐसे थे जो कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. बॉलीवुड को उस समय सबसे बड़ा झटका लगा जब अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की खबर अचानक से आई. आइए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने साल 2018 में दुनिया से विदा ली.

  • श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को हुई. वह अभिनेता मोहित मारवाह की शादी का हिस्सा बनने दुबई गईं थीं, लेकिन किसी को नहीं मालूम था कि 54 साल की श्रीदेवी दुबई में अपने जीवन की अंतिम सांसें लेंगी. उनकी मौत को एक्सीडेंटल करार दिया गया. जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी का पैर बाथरूम में फिसल गया था और उनकी लाश को बाथटम में डूबी हुई हालत में बरामद किया गया. इस दौरान उनके पति बोनी कपूर भी दुबई में ही थेे.
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस राबड़ी का निधन 6 मार्च 2018 को हुआ. 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करन वालीं और बॉलीवुड में शम्मी आंटी के नाम से मशहूर नर्गिस का निधन 88 साल की उम्र में हुआ. 1949 से 1970 के दौर में वे चमकते हुए सितारों में से एक रहीं. नर्गिस ने 'कुली नंबर 1', 'हम', 'गोपी किशन', 'हम साथ साथ है' 'झलक', 'बंदिश', 'आजाद', 'राज तिलक', 'घर संसार', 'आखिरी दाव', 'कंगन', 'भाई बहन', 'हाफ टिकट', 'साजन', डोली जैसी फिल्मों में काम किया था.
  • बॉलीवुड को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब जानी मानी हस्ती रीता भादुड़ी ने भी इसी साल दुनिया से विदा ली. रीता किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं और 17 जुलाई को उनका निधन हो गया. सीनियर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी अपने शानदार अभिनय से लोगों को अपना फैन बनाए रखा. रीता ने टीवी शो ‘निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार भी निभाया.
  • एक्टर नरेंद्र झा का निधन 14 मार्च को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. नरेंद्र ने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी में भी अपनी खास पहचान बनाई. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में किरदार निभाया था. इतना ही नहीं सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' में भी नरेंद्र ने अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही नरेंद्र ने 'हैदर', 'मोहनजोदाड़ो', 'हमारी अधूरी कहानी', 'काबिल' और 'फ़ोर्स 2' जैसी फिल्मों में काम किया था.
  • एक्टर श्रीवल्लभ व्यास का निधन भी एक चौंकाने वाला पल रहा. 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले श्रीवल्लभ ने आमिर खान की कई फिल्मों में काम किया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 7 जनवरी को एक फिल्म की शूटिंग में ही उन्हें पैरालिसिस अटैक आया था. उन्होंने आमिर की बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने वाली फिल्म लगान में ईश्वर काका का रोल निभाया था. इतना ही नहीं उन्होंने 'शूल', 'माया मेम साहब', 'वेलकम टु सज्जनपुर', 'सरफरोश', 'लगान', 'बंटी और बबली', 'चांदनी बार' और 'विरुद्ध' जैसी फिल्मों में काम किया था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com