विज्ञापन

2018 में ना पहनें ये चीज़ें, आज ही अपने वॉर्डरोब से निकाल फेंके

ऑफ शोल्डर, चोकर, मिसमैच ईयररिंग्स जैसे कई फैशन ट्रेंड्स 2017 में आए. इन ट्रेंड्स को लड़कियों ने इतना पहना कि अब ये ओल्ड फैशन लगने लगे हैं. अगर आप 2018 में फैशन की रेस में पीछे नहीं रहना चाहती तो 2017 के इन ट्रेंड्स को आने वाले साल में ना पहनें. क्योंकि आने वाले साल में इनसे हटके मिस-मैच प्रिंट्स, लॉंग श्रग्स, कार्गो पैंट्स जैसे कई ट्रेंड्स हिट होने वाले हैं.

  • साल 2017 का हॉटेस्ट ट्रेंड रहा है ऑफ-शोल्डर. लेकिन इसकी लाइफ फिलहाल यही तक थी. 2018 में कुछ नया ट्राय करें.
  • क्योंकि इस साल ऑफ-शोल्डर बहुत ज़्यादा ही ट्रेंड में दिखा. इसीलिए चोकर्स फैशनीस्ता के बीच बहुत पॉपुलर रहा. लेकिन आने वाले साल में भी इसे पहनना अवॉइड ही करें.
  • मिस-मैच ईयररिंग्स को भी कई लड़कियों ने फॉलो किया. लेकिन यह ट्रेंड हमेशा से ही इतना पॉपुलर नहीं हुआ और 2018 में भी नहीं होगा.
  • इस साल सबसे ज़्यादा एक्सपेरिमेंट स्लीव्स पर हुआ. वेस्टर्न, एथनिक, फ्यूज़न सभी तरह के आउटफिट्स पर क्रिएटिविटी देखी गई. फ्रंट टचिंग स्लीव्स, बिशॉप स्लीव्स, बलून स्लीव्स, किमोनो स्लीव्स, एंजल स्लीव्स आदि. लेकिन आगे ये स्लीव्स बोरिंग ही लगने वाली हैं.
  • अगर साल 2017 के फेवरेट कलर की बात करें तो वो पिंक होगा. अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी पर पिंक लहंगा पहना. इसके अलावा माधुरी दीक्षित, दिया मिर्ज़ा, शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस भी पिंक में नज़र आ चुकी हैं. अगर आप 2018 के फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं तो वॉयलेट (बैंगनी) रंग में कुछ पहनें. क्योंकि 2018 में वॉयलेट रंग ट्रेंड में रहने वाला है.
  • ऑफ-शोल्डर के बाद नंबर आता है क्रॉप टॉप का. लहंगे, साड़ी, जींस, स्कर्ट, पलाज़ो जैसे सभी लोअर्स के साथ क्रॉप टॉप पहना गया. लेकिन इसे थोड़ा रेस्ट दें और कुछ और पहनें.
  • जूलरी में सबसे हिट रही चांदबाली. ऐसी कोई लड़की नहीं होगी जिसने 2017 में चांदबाली ना पहनी हो. लेकिन अब और नहीं, आने वाले साल में इसके बजाय बड़े स्टड्स ट्राय करें.
  • हॉलीवुड में मोज़े के साथ सैंडल पहनें कई एक्ट्रेसेस दिखीं. बॉलीवुड में तापसी पन्नू ने भी इसे पहना, लेकिन आप इसे ना ही ट्राय करें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com